विधान सभा निर्वाचन 2023 कम्युनिकेशन प्लॉन का जिला स्तरीय प्रशिक्षण किया गया आयोजित | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

विधान सभा निर्वाचन 2023 कम्युनिकेशन प्लॉन का जिला स्तरीय प्रशिक्षण किया गया आयोजित | New India Times

झाबुआ विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी विभिन्न गतिविधियों और क्रियाकलापों का निष्पादन सतत् रूप से किया जा रहा है। आज के संचार उन्मुखी दौर में विभिन्न महत्वपूर्ण सूचनाओं का अल्प समय में आदान प्रदान का अपना विशेष महत्व है। विधानसभा चुनाव की विभिन्न क्रियाकलापों के बीच मतदान केन्द्र से लगाकर आर.ओ. स्तर और जिला स्तर तक विभिन्न प्रकृति की अपरिहार्य और महत्वपूर्ण सूचनाओं और जानकारियों के निर्बाध तरीके से समयसीमा में सम्प्रेषण के लिये सुनियोजित कम्युनिकेशन प्लॉन विभिन्न स्तरो पर क्रीयान्वयन के लिये कम्युनिकेशन दल गठित है। निर्वाचन प्रक्रिया में पूर्व निर्धारित आवश्यक जानकारी के साथ-साथ प्रासंगिक सूचनाओ का सटिक और समयबद्ध सम्प्रेषण एक महत्वपूर्ण कार्य है।

विधान सभा निर्वाचन 2023 कम्युनिकेशन प्लॉन का जिला स्तरीय प्रशिक्षण किया गया आयोजित | New India Times

प्रशिक्षण में जिले के मास्टर ट्रेनर हरिश कुण्डल ने विधानसभा चुनाव कम्युनिकेशन टीम के सदस्यो को कम्युनिकेशन प्लॉन संचालन की विभिन्न बारिकीयों, अपेक्षाओं के संबंध में सजग करते हुए, अभिप्रेरणा के साथ-साथ आवश्यक जानकारियां भी साझा की।
मतदान केन्द्र स्तरीय, आर.ओ. स्तरीय तथा जिला स्तरीय कम्युनिकेशन दल सदस्यो, सेक्टर अधिकारियो के साथ-साथ जिम्मेदार प्रशानिक अधिकारियों के बीच सूचना सम्प्रेषण नियोजन बनाये रखने के उद्देश्य से 19 अक्टूबर को कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ सभागार कक्ष में जिला स्तरीय तथा आर.ओ. स्तरीय कम्युनिकेशन दलों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण में आर.ओ. स्तरीय कम्युनिकेशन प्रभारीयों तथा टीम के समस्त सदस्यों को मतदान दिवस के एक दिवस पूर्व तथा मतदान दिवस को प्रेषित किए जाने वाली जानकारी के प्रपत्रों व अन्य आवश्यक जानकारी पर विस्तार से मास्टर ट्रेनर अजय कुशवाह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित टीम के सदस्यों की समस्याओं का समाधान भी किया गया।

प्रशिक्षण में जिला स्तरीय कम्युनिकेशन टीम का नेतृत्व एस.एस.मोर्य, एच.एस.चौहान, एस. एस.रावत, डॉ. चन्दन कुमार तथा आर.ओ. स्तरीय टीम का नेतृत्व कम्युनिकेशन प्रभारी 193 झाबुआ, गौरांक राठौर सहायक कम्युनिकेशन प्रभारी 194 थांदला, अर्पित तिवारी कम्युनिकेशन प्रभारी 195 पेटलावद ने किया।

कम्युनिकेशन प्रशिक्षण संबंधी समस्त तकनीकी और आवश्यक व्यवस्थाओं सहित समन्वय कार्य का नेतृत्व प्रोग्रामर ब्रजेश गोठवाल, समय यादव, संजय जोशी एवं हिमांशु घोटकर ने किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading