निजी हास्टल में छात्र की बेदर्दी से पीटाई, घटना बुलढाणा जिले के मेहकर थाना क्षेत्र का, वायरल हुआ वीडियो | New India Times

कासिम खलील, बुलढाणा (महाराष्ट्र), NIT; ​

रात के समय एक निजी हास्टल में एक छात्र की बेरहमी से पीटाई किए जाने का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस निर्दयी घटना का सभी स्तर पर निषेध जताया जा रहा है। यह वीडियो बुलढाणा जिले के मेहकर शहर का बताया जा रहा है।​निजी हास्टल में छात्र की बेदर्दी से पीटाई, घटना बुलढाणा जिले के मेहकर थाना क्षेत्र का, वायरल हुआ वीडियो | New India Timesसोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो में नजर आ रहा कमरा मेहकर के एक निजी ट्यूशन क्लास के वसतिगृह का होने का दावा किया जा रहा है। इस ट्यूशन क्लास में छात्रों के रहेने के लिए होस्टल की व्यवस्था की गई है। रात के समय की इस घटना में वीडिओ में एक व्यक्ती नजर आ रहा है जिसके हाथ में डंडा है और वह एक 16 से 18 साल के किशोर पर डंडे बरसा रहा है। छात्र को मारते समय उस कमरे में अन्य किशोर भी नजर आ रहे हैं, जो डर के मारे अपने कॉट पर खामोशी से पडे हुए हैं। डंडे से मारने वाला व्यक्ति किशोर को पीटते हुए  बाहर पोर्च में लाकर भी मारता हुआ नजर आ रहा है। यह चीख पुकार सुनकर दूसरे कमरे के छात्र बाहर आते हैं किंतु उस व्यक्ति  के गुस्से को देखकर सभी सहम कर वापस कमरे में चले जाते हैं। तकरिबन ढाई मिनट का यह वीडियो है।​निजी हास्टल में छात्र की बेदर्दी से पीटाई, घटना बुलढाणा जिले के मेहकर थाना क्षेत्र का, वायरल हुआ वीडियो | New India Timesअभी इस बात का पता नही चल पाया है कि, छात्र को क्यों पीटा गया है? छात्र के परिवार वालों ने घटना की  लिखित रुप से शिकायत दर्ज कराई है या नहीं तथा यह घटना कब की है? फिल्हाल इस बात की पुष्टी नहीं हो पाई है, किंतु यह बात तो सच है कि वीडियो मेहकर शहर के ही किसी निजी ट्यूशन क्लास के हास्टल का है। अब देखना है कि यह मामला कौन सा रुख लेता है???

इस घटना की मुझे जानकारी नही है। मैं अभी मेहकर थाने में रुजू हुआ हूँ। वीडियो देखा है। अभी तक इस मामले में थाने में कोई शिकायत दर्ज कराने के लिए कोई नहीं आया है: ए.एम. प्रधान, थानेदार, मेहकर 


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading