रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोल, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत विभिन्न अपरिहार्य कार्यों के सुव्यवस्थित संचालन के लिये टेलिफोन कनेक्टीविटी और मोबाइल नेटवर्क अपरिहार्य रूप से आवश्यक है। जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों से सटीक सूचना के आदान प्रदान के लिये निर्वाध मोबाइल नेटवर्क आवश्यक है। सतत् और मजबूत दूरसंचार कनेक्टीविटी बनाये रखने के लिये 18 अक्टूबर को जिले के समस्त मोबाईल नेटवर्क ऑपरेटर्स के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर एस .एस मुजाल्दा के द्वारा ऑपरेटर्स को उनके मोबाइल टॉवर के नियमित अनुरक्षण इत्यादि कार्य समयपूर्व सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये।
ऑपरेटर्स से अपेक्षा की गई की वे अपनी टीम को गतिशील करते हुऐ पूरे जिले में मतदान दिवसए उसके पूर्व और पश्चात नेटवर्क कनेक्टीविटी सुनिश्चित करने के लिये समस्त आवश्यक कदम अभी से उठाते हुऐ कार्यवाही सुनिश्चित करेगे। साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता प्रजापति ने भी ऑपरेटर्स को समुचित निर्देश दिये।
बैठक के दौरान जिले की कम्युनिकेशन टीम के नोडल अधिकारी गौरीशंकर त्रिवेदी, श्री एस.एस.मोर्य, ब्रजेश गोठवाल सहित बी.एस.एन.एल की ओर से मंजरी भारद्वाज, जीओ की ओर से श्री राहुल सोनावा, श्री सिद्धार्थ ताम्रकार, एयरटेल की ओर से हरीश सिसोदिया, आईडीया के प्रतिनिधि के रूप में श्री आदित्य शाह ने सहभागिता की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.