रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुट तालाब मेघनगर चल रहा गरबा महोत्सव के तीसरे दिन आसपास के नगर थांदला पेटलावद कल्याणपुरा झाबुआ मेघनगर अगराल तथा आसपास के ग्रामीण हजारों की तादत में फुट तालाब मंदिर में पहुंचकर मां जगदंबा के दरबार में उपस्थित होकर गरबा महोत्सव का आनंद लेते हुए तथा गरबा खेलते हुए मां की भक्ति में लीन हैं।
गरबा पांडाल में विभिन्न लोकल ग्रुप द्वारा जिसमें ओम ग्रुप थांदला कल्याण सजेली ग्रुप मंदिर ग्रुप फुट तालाब गुजर पाडा ग्रुप अपनी अपनी विशेष वेशभूषा पहनकर गरबा खेलने पहुंचे एक जैसी ड्रेस कोड में बहुत ही सुंदर दिखाई दे रहे थे उनके द्वारा बहुत ही सुंदर दर्शनीय विशेष मुद्राओं में मनमोहक गरबा खेला जा रहा था गरबा पंडाल चारों तरफ से श्रद्धालु से भरा हुआ था वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुट तालाब समिति के वरिष्ठ सदस्य सीमा सुरेशचंद्र पूरणमल जैन पप्पू भैया ने बताया कि आज श्रद्धालुओं की बैठने की विशेष कर महिलाओं के लिए अलग से बैठक व्यवस्था की जाएगी गरबा शुरू होने के पहले समिति द्वारा बड़े धुमधाम से मां जगदंबा की नृत्य के साथ आरती की गई।
गरबे के पश्चात विक्की ग्रुप बड़ौदा द्वारा हनुमान चालीसा नाटिका तथा बबल ग्रुप द्वारा क्लासिक गरबा नृत्य मां भारती ग्रुप बडोदा द्वारा पहीरा नृत्य तथा ओम ग्रुप थांदला द्वारा मां जगदंबे की स्तुति की गई।
मंदिर के पुजारी मुकेश दास महाराज समिति के वरिष्ठ सदस्य रिंकू राजेश जैन जैकी जैन सभी मां के भक्तों से फुट तालाब गरबा पांडाल में पहुंचकर मां के दरबार में आने के लिए विनती की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.