सैय्यद मुजीबुद्दीन, पुसद-यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT; असोसिएशन ऑफ इंडियन मुस्लिम स्टुडेंट द्वारा “गम ना करो अल्लाह हमारे साथ है” विषय पर 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच एक अभियान चलाया जा रहा है।
एम्स महाराष्ट्र विद्यार्थियों और युवको का मार्गदर्शन कर उनके स्वर्णिम भविष्य की भुमीका में कार्य करने वाला एक संघटन है, जो आए दिन विविध सामाजिक मुद्दों को उठाते हुए व इस्लामक मुल्य का संचार करते हुए विविध गतीविधीया अंजाम देती रहती है।
उक्त अभियान को सफलता पुर्वक चलाए जाने के मद्देनजर संगठन के अध्यक्ष अब्दुल वाहीद बाहसन ने अकोला कार्यालय में एक मीटिंग कर कार्यकर्ताओं को अभियान का प्रचार एवं प्रसार सही तरीके से करने के निर्देश दिए तथा मुस्लिम समाज से इस अभियान को ज्यादा से ज्यादा लोगो में संचारीत करने का आवाहन किया। इस के अलावा अब्दुल वाहिद साहब ने बताया कि इस अभियान के द्वारा वह लोगो को यह संदेश देना चाहते हैं कि मुसलमानों को इस्लाम व इस्लामी पहचान नहीं छोडना चाहिए और यह ध्यान रखना चाहिए कि हालात चाहे कितने ही गंभीर हों, जब वह सब्र करेंगे तब ही अल्लाह की मदद उनके पास आयेगी। इस अभियान के तहत गैर मुस्लीम भाइयों को भी यह संदेश देना चाहते हैं कि इस्लाम पर अमल करने वाला मुसलमान इस देश और प्रदेश वासियों के लिए बहुत बडी नेमत है, इस लिए उन्हे इस्लाम और उस के मानने वालों का विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि उनका साथ देना चाहिए।
यह अभियान विद्यार्थी संगठनों के संयुक्त पटल की ओर से देश स्तर पर एक महिने के लिए चलाया जा रहा है। जिसका अनुसरण महाराष्ट्र में AIMS संगठन का रहा है।
मीडिया प्रभारी जुनेद खान ने बताया की इस मुहिम के तहत वह प्रदेश में विविध स्थानों पर कॉर्नर मीट, खिताबे आम, पब्लिक मीट व स्टुडेंट मीट के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को अवगत कराएंगे तथा बच्चों की बडी रैली का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर संगठन के सचीव सैय्यद रेहान ने कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने एंव संगठित होकर अभियान को सफल बनाने में योगदान देने का आवाहन किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.