अरशद आब्दी/ विकास बिदुआ, झांसी (यूपी), NIT;
झाँसी जनपद के गुरसराय में कृषि फार्म गुरसराय में दैनिक महिला मजदूरों को काम पर न लेने पर धरने पर बैठ गई।झांसी गरोठा तहसील के पास गुरसराय नगर में दैनिक महिला मजदूरों ने धरना प्रदर्शन जारी कर दिया है और धरने पर बैठ गए आपको बताते चलें महोदय उचन्यायालय इलाहाबाद के आदेश पर चंद्रशेखर आजाद एवं कृषि विश्वविद्यालय कानपुर एवं बांदा को निर्देश दिए थे की मजदूरों को उनका भुगतान दिया जाए काम पर लिया जाए लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ 2 महीने से उनका वेतन भी नहीं मिला और नाही काम पर ले रहे हैं इसलिए उन्होंने धरना प्रदर्शन जारी कर दिया। पीड़ित पक्छ ने पूरी जानकारी से अवगत कराया और बताया की हम लोग पहले यहां काम करते थे लेकिन अब मुझे काम पर नहीं लिया जा रहा है जोकी मेरे पास उच्च न्यायालय इलाहाबाद का आदेश भी है। दैनिक मजदूर महिलाओं को काम पर लिया जाए लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है जब तक मेरी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक हम इसी प्रकार धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। मीडिया प्रभारी बिकास बिदुआ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गरोठा एसडीएम अमन दीप को फोन से सूचित कराया कि यह लोग यहां पर धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं तब कुछ देर बाद SDM अमन दीप वहां पहुंचे और जानकारी ली आश्वासन दिया की आपकी समस्या जल्द ही सुन ली जाएगी आप धरना प्रदर्शन हटा लें लेकिन महिलाओं ने कहा मुझे न्याय चाहिए जब तक मेरी मांग नहीं होगी तब तक हम इसि प्रकार धरना प्रदर्शन करते रहेगे। NIT संवाददाता ने उप जिलाधिकारी (SDM) से बात की तो उन्होंने आश्वाशन दिया की इनकी समस्या का समाधान बहुत जल्द निकल आएगा। मैं अभी जाकर इसमें छानबीन करता हूं इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकालूंगा और इन लोगों को न्याय दिलवाऊंगा।Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.