अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश में लगातार महिलाओं एवं बच्चियों के साथ घट रही अमानवीय घटनाओं को लेकर क्रांतिकारी पार्टी एस यू सी आई कम्युनिस्ट भोपाल इकाई के द्वारा भोपाल के बरखेड़ी फाटक पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मैके पर SUCI कम्युनिस्ट की राज्य समिति व जिला कमेटी सदस्या श्रीमति जोली सरकार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यह बड़ी शर्मसार कर देने वाली बात है कि हमारे मध्य प्रदेश के अंदर चाहे अशोकनगर हो या उज्जैन हो या ग्वालियर हो पूरे प्रदेश में लगातार महिलाएं एवं बच्चियां असुरक्षा के माहौल में जी रही हैं।
उनके साथ लगातार बलात्कार जैसी घटनाएं घटित हो रही हैं। और वहीं दूसरी तरफ हमारी सरकार नशा व अपसंस्कृति अश्लीलता के कारोबार को तेजी के साथ बढ़ा रही है। जिस के कारण इन घटनाओं में लगातार इजाफा होता चला जा रहा है। तथा यह समय की मांग है कि महिलाओं एवं बच्चियों पर बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए और नशे व अश्लीलता, अपसंस्कृति गंदे गाने, गंदी फिल्में को प्रदेश सहित देश भर में बैन किया जाना चाहिए ताकि युवाओं की मानसिकता को भ्रष्ट होने से बचाया जा सके।
हम यह भी मांग करते हैं कि उपरोक्त घटनाओं में दोषी तमाम अमानवीय सामाजिक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई की जाए उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि ऐसी घटना की पुरावृति ना हो सके और समाज के सामने एक बेहतर उदाहरण पेश किया जाना चाहिए। इस दौरान प्रदर्शन को एस यू सी आई कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्य आरती शर्मा और श्याम शाक्य ने भी संबोधित किया। आप को बता दें कि विरोध प्रदर्शन का संचालन सतीश ओझा द्वारा किया गया।
अंत में जोरदार नारों के साथ विरोध प्रदर्शन समाप्त किया गया साथ ही आम जनता से अपील की गई की महिलाओं व बच्चियों पर बढ़ते अपराधों के खिलाफ जन आंदोलन को मजबूत करें।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.