जितेंद्र वर्मा, हरदा ( मध्यप्रदेश ), NIT; हरदा नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार से पूरी ताकत झोंकना शुरू कर दिया है। सोमवार को जहाँ जिले के प्रभारी मंत्री लालसिंह आर्य ने आठ से अधिक वार्डो में सघन जनसंपर्क कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा तो वही भोपाल हुजूर से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने नगर के ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्रों का दौरा कर भाजपा के समर्थन में मतदान करने का आह्वान किया। मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने स्थानीय कच्छ कड़वा पाटीदार समाज भवन में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में नगर के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा के पक्ष में बढ़ चढ़ कर मतदान कराकर ऐतिहासिक जीत दिलाने का आह्वान किया, वही उन्होंने तीन बागी उम्मीदवारों को पार्टी से निष्कासीत करते हुए जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा और प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा को पार्टी के साथ इस चुनाव में गद्दारी करने का प्रयास करने वाले तत्वों को जमीं में गाड़ देने का निर्देश दिया। बीओ 2 इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल ने संबोधित करते हुए नगर को झुग्गी मुक्त करने के लिए कब्जे की शासकीय जमीनों को मुक्त कराकर पक्के मकान बनाए जाने की घोषणा की, जिले के प्रभारी मंत्री लालसिंह आर्य ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा की नगर में नर्मदा जल पहुँचाने का सामर्थ्य सिर्फ भाजपा के पास था, हमारे प्रधानमंत्री ने घर घर को धुंआ मुक्त करने गैस कनेक्शन प्रदान कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है, हरदा नगर पालिका चुनाव के प्रभारी बनाए गए भोपाल हुजूर के विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा की नगर की जनता तय करेगी उन्हें कैसा हरदा बनाना है? हरदा को बर्बादी की कगार से निकालने के लिए मुख्यमंत्री ने संकल्प लिया और 14 माह में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। हर कार्यकर्ता की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि पार्टी को हर चुनाव बूथ पर भारी जनसमर्थन हासिल हो। अपने स्वभाव के विपरीत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान आज काफी तल्ख़ लहजे में नज़र आए। उन्होंने कई बार इशारों इशारों में पार्टी के क्षेत्रीय आला नेताओं को मंच से चेतावनी देते हुए भाजपा के हित में कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की नगर के विकास के लिए भाजपा दृढ़ संकल्पित है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 करोड़ की एक और योजना की घोषणा मंगलवार को की है जिसमें हरदा के प्रत्येक वार्ड तक नर्मदा जल को पहुंचाया जाएगा। चौहान ने कार्यकर्ताओं से कहा की चुनाव जनकल्याण के लिए होता है तथा कार्यकर्ता पार्टी की जान होते हैं। पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता। हरदा की जनता इस चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत देकर एक रिकार्ड बनाएगी। उन्होंने मंच से ही बागी उम्मीदवार विनोद भाटी, दलबीर खनूजा, रामदीन नागले को भाजपा से निष्कासित करने की घोषणा करते हए अंदरुनी विरोध कर रहे पार्टी के दिग्गज नेताओं को भी चेतावनी देते हुए पार्टी पदाधिकारियों को ऐसे तत्वों को जमीन में गाड़ देने का निर्देश दिया। इस दौरान विधायक हुजूर रामेश्वर शर्मा, टिमरनी विधायक संजय शाह, पंधाना विधायक योगिता बोरकर , नगरीय प्रशासन मंत्री लालसिंह आर्य, सांसद ज्योति धुर्वे, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष संतोष पाटिल, पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल, जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा, पूर्व ज़िप अध्यक्ष गौरीशंकर मुकाती समेत सैकड़ो भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.