कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में स्टैण्डिग कमेटी की हुई बैठक | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में स्टैण्डिग कमेटी की हुई बैठक | New India Times

भोपाल जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में 20 लाख 86 हजार 231 मतदाता दर्ज हैं। इन मतदाताओं में से 10 लाख 74 हजार 376 पुरूष और 10 लाख 11 हजार 681 महिला तथा 174 अन्य मतदाता सूची में शामिल हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में स्टैण्डिग कमेटी की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में बताया कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के पूर्व भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक अक्टूबर की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को मतदाता सूची का अतिम प्रकाशन किया गया। इसमें बताया गया कि भोपाल जिले में कुल 2034 मतदान केन्द्र हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में स्टैण्डिग कमेटी की हुई बैठक | New India Times

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित बैरसिया के मतदान केन्द्रों की संख्या 270, भोपाल उत्तर के मतदान केन्द्रों की संख्या 246, नरेला के मतदान केन्द्रों की संख्या 330, भोपाल दक्षिण पश्चिम के मतदान केन्द्रों की संख्या 233, भोपाल मध्य में मतदान केन्द्रों की संख्या 243, गोविन्दपुरा में मतदान केन्द्रों की संख्या 369 तथा विधानसभा क्षेत्र हुजूर के मतदान केन्द्रों की संख्या 343 कुल इस तरह 2034 मतदान केन्द्र हैं।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र बैरसिया में मतदाता पुरूष संख्या एक लाख 28 हजार 604, महिला संख्या एक लाख 19 हजार 400 एवं अन्य 4, भोपाल उत्तर में मतदाता पुरूष एक लाख 23 हजार 796, महिला एक लाख 21 हजार 849 एवं अन्य 7, नरेला में मतदाता पुरूष एक लाख 80 हजार 994, महिला एक लाख 68 हजार 464 एवं अन्य 14, भोपाल दक्षिण पश्चिम में मतदाता पुरूष एक लाख 19 हजार 932, महिला एक लाख 11 हजार 904 एवं अन्य 13, भोपाल मध्य में मतदाता पुरूष एक लाख 27 हजार 42, महिला एक लाख 20 हजार 843 एवं अन्य 112, गोविन्दपुरा में मतदाता पुरूष 2 लाख 3 हजार 556 एवं महिला एक लाख 89 हजार 333 एवं अन्य 16 एवं विधानसभा क्षेत्र हुजूर में पुरूष संख्या एक लाख 90 हजार 452, महिला संख्या एक लाख 79 हजार 888 एवं अन्य 8 मतदाता शामिल हैं।

बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधि और निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी भी उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading