5 विशिष्ट साहित्यकारों को मिला शिखर सम्मान, कुल 52 साहित्यकार हुए सम्मानित एवं पुरस्कृत | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

5 विशिष्ट साहित्यकारों को मिला शिखर सम्मान, कुल 52 साहित्यकार हुए सम्मानित एवं पुरस्कृत | New India Times

स्मृति साहित्य पुरस्कार समिति के रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में भव्यता के साथ साहित्यकार सम्मान समारोह एवं पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह समारोह ब्रजभूमि मथुरा के सुप्रसिद्ध महाविद्यालय अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज, भूतेश्वर, मथुरा के सौजन्य से महाविद्यालय के मातृ कृपा प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ।

प्रथम सत्र में वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ अनिल वाजपेयी एवं ख्यातिप्राप्त साहित्यकार, पटना बिहार से पधारे वरिष्ठ बाल साहित्यकार श्री भगवती प्रसाद द्विवेदी, लखनऊ से पधारीं वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती स्नेहलता को शिखर सम्मान प्रदान किए गये।

5 विशिष्ट साहित्यकारों को मिला शिखर सम्मान, कुल 52 साहित्यकार हुए सम्मानित एवं पुरस्कृत | New India Times

इसके बाद लखनऊ की डॉ अमिता दुबे जी को श्री कीर्ति प्रकाश रस्तोगी-स्मृति पुरस्कार से, लखनऊ के साहित्यकार डॉ आलोक दुबे व अजमेर के डा अखिलेश पालरिया को बाबूलाल जैन दिव्यकीर्ति-स्मृति सम्मान से केकड़ी (राज.) की श्रीमती विमला नागला व लखनऊ की श्रीमती नीलम राकेश को पं. हरप्रसाद पाठक स्मृति बाल साहित्य भूषण सम्मान से, कथाकार श्रीमती शशि पाठक व कु संगीता शर्मा को श्रीमती सत्यवती स्मृति सम्मान से, भोपाल की श्रीमती अनीता सक्सेना व बाराबंकी के श्री प्रताप नारायण मिश्र को शिवनारायण रावत स्मृति सम्मान से, बुलंदशहर के डा अनूप सिंह, श्री रमेश प्रसून को डॉ ओमप्रकाश श्रीवास्तव स्मृति पुरस्कार से, दिल्ली के श्री राजन पाराशर को श्री चंद्रपाल शर्मा ‘रसिक हाथरसी’ स्मृति पुरस्कार से अलंकृत किया गया।

डॉ रमेश आनंद आगरा, सुश्री श्रद्धा पांडेय गाजियाबाद, खीरी के श्री संत कुमार वाजपेई संत, डॉ अल्पना वर्मा भोपाल, श्रीमती नीना सिंह सोलंकी भोपाल, श्रीमती उषा सोनी भोपाल, को पं. हरप्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्य श्री से सम्मानित किया गया।

डॉ ब्रह्मानंद शर्मा मथुरा, श्रीमती विमला रस्तोगी दिल्ली, डॉ गोपाल शरण शर्मा वृंदावन-मथुरा, श्री मोहनलाल मोही वृंदावन-मथुरा, डॉ ब्रजभूषण चतुर्वेदी वृंदावन-मथुरा, श्री तेजवीर सिंह ‘तेज’ गोवर्धन, श्री विनोद दीक्षित मथुरा, श्री भोलेश्वर उपमन्यु राया, डॉ गोपाल प्रसाद ‘गोप’ गोवर्धन, डॉ धर्मराज मथुरा, श्री राम सिंह ‘साद’ मथुरा, श्री अजय अग्रवाल मथुरा, श्री विनीत मिश्रा मथुरा, श्रीमती रश्मि शर्मा मथुरा डॉ सीमा मोरवाल मथुरा, वृंदावन-मथुरा, श्री अटल राम चतुर्वेदी मथुरा डॉ आभा पांडेय मथुरा तथा श्री जगमोहन अग्रवाल मथुरा को पं. हरप्रसाद पाठक स्मृति हिंदी रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया।

मानवता की सेवा के लिए 6269 रक्तदान को सदैव तत्पर रहने वाले एवं कोरोना काल में 180000 हजार मास्क बंटवाने वाले विनोद दीक्षित को पं हरप्रसाद पाठक स्मृति विशेष सेवा सम्मान प्रदान किया गया। इसके उपरांत मंचस्थ साहित्यकारों ने 18 नव प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन किया।

कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन श्री अनुराग मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम के डिजीटल मीडिया का संचालन आकाश अनुपमा, सानिका और राहुल द्वारा किया गया। कु उमा सिंह ने साज सज्जा का दायित्व बखूबी निभाया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading