अंकित तिवारी, चमोली (उत्तराखंड), NIT:
शहरी विकास निदेशालय के आदेश के क्रम में नगर पंचायत पीपलकोटी द्वारा 15 सितंबर से 01 अक्टूबर 2023 तक “स्वच्छता ही सेवा पखवाड” हर गांव हर मोहल्ला हर वार्ड हर नगर में चलाया गया, तथा स्कूली बच्चों द्वारा स्वच्छता पर पेंटिंग प्रतियोगिता व जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड नाटक भी किया गया।
जिस क्रम में नगर पंचायत पीपलकोटी द्वारा महात्मा गांधी जी की जयंती के शुभ-अवसर पर नगर पंचायत मा० अध्यक्ष श्री रमेश लाल बंडवाल जी कि अध्यक्षता में “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़” कार्यक्रम के समापन करते हुए। सेमलडाला खेल मैदान में विद्यालयों के विद्यार्थों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके साथ ही नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यालयों, स्वयं सहायता समूहों, 75 आर०सी०सी०, पुलिस चौकी प्रभारी पीपलकोटी, नगर पंचायत स्वच्छता टीम के कप्तान, ब्रांड एंबेसडर, नगर पंचायत के सफाई मित्र व सामाजिक कार्यकर्ता सभी को सम्मानित किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.