निंबोला पुलिस ने लूट के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

निंबोला पुलिस ने लूट के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार | New India Times

एसपी बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश व एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में निंबोला पुलिस को लूट के 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। दिनांक 08.09.23 की रात्रि में फरियादी राजू पिता हमीर भरवाड़ निवासी ग्राम झिरी, उज्जैन मंडी में केले बेचकर अपनी बोलेरो पिकप गाड़ी से लौट रहा था। हाईवे पर झिरी फॉरेस्ट नाके से पहले सड़क पर एक व्यक्ति पड़ा हुआ दिखाई दिया। फरियादी गाड़ी रोककर देखने उतरा तभी एक अन्य गाड़ी पर आए तीन युवकों ने उसे पीछे से पकड़ लिया। बदमाशों ने फरियादी से 35,000.00 ₹ नकदी लूट लिए। लूट उपरांत जंगल के रास्ते भाग गए।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना निम्बोला पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अप.क्र. 477/23 धारा 394 भादवि का दर्ज किया गया। एसपी बुरहानपुर द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी निंबोला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। आज दिनांक 03.10.23 को निम्बोला पुलिस द्वारा आसूचना संकलन एवं मुखबीर की मदद से (1). नहारसिंग पिता शोभाराम सोनवणे जाति बलाई उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम झांझर
(2).आकाश उर्फ उकेश पिता सीताराम चौहान उम्र 25 वर्ष जाति बारेला नि. ग्राम झांझर (3). रवि पिता गोरेलाल सोनवणे उम्र 21 वर्ष जाति बलाई नि. ग्राम झांझर
(4). राजेश पिता सुखलाल सोनवणे उम्र 27 वर्ष नि. ग्राम नसीराबाद को हनुमान मंदिर के पास ग्राम झांझर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। चारों आरोपी स्थानीय है। तीन आरोपी झांझर व एक नसीराबाद का निवासी है। आरोपियों से 14200 नगदी रुपये एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साईकल जप्त की गई।

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों द्वारा बाकी पैसे खर्च होना बताए। नहार सिंह आरोपियों का लीडर है जिसने बताया कि उसने ही योजना बनाई थी कि एक व्यक्ति सड़क पर लेट जाएगा जैसे ही कोई वाहन आकर रुकेगा और उसका ड्राईवर निकलेगा बाकी के लोग पीछे से आकर उसे पकड़ कर लूट को अंजाम देंगे। पकड़े गए सभी आरोपी 20 से 30 वर्ष उम्र के हैं जो शराब पीने के आदी है। पुलिस पूछताछ में बताया कि शराब की उधारी चुकाने हेतु उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट की घटना ट्रेस करने की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निंबोला राहुल कामले, उनि कलीराम मौर्य, सउनि राजेश पाटील, प्रआर. 379 प्रमोद, आर. 576 गगन अहिरवार, आर. 536 सदाशिव अवासे तथा सायबर सेल के आरक्षक सत्यपाल का सराहनीय कार्य रहा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading