मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आमंत्रण पर भोपाल में बन रहे स्टेट मीडिया सेंटर के भूमि पूजन के एतिहासिक समारोह (03/10/2023 समय दोपहर 12:00 बजे) में शिरकत के लिए बुरहानपुर ज़िले से लगभग 40 से अधिक पत्रकार ट्रेन और बस के माध्यम से शिरकत के लिए 02 अक्टूबर सोमवार को रवाना हुए। संपूर्ण मध्य प्रदेश से लगभग 3500 पत्रकार भोपाल पहुंचने वाले हैं।
ट्रेन से जाने वाले पत्रकारों का नेतृत्व यूनाइटेड प्रेस एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष एवं निमाड़ क्षेत्र के जाने-माने पत्रकार रिज़वान अंसारी और सशक्त पत्रकार संगठन के संस्थापक एवं अध्यक्ष उमेश जंगाले कर रहे हैं। ट्रेन से जाने वाली पत्रकारों में रिज़वान अंसारी, उमेश जंगाले, संजय दुबे, डॉक्टर आनंद दिक्षित, शेख सत्तार, सोहेल खान, शेख़ शोएब, राहिल हुसैन, राजेश जाधव, सुभाष गुर्जर सहित अन्य साथी शामिल थे। कुछ पत्रकार साथी बस के माध्यम से रवाना हुए। जिसमें शारिक अख्तर दुर्रानी, बंटी शर्मा, गणेश दुनगे, रिज़वान ख़ान, ए जी कुरैशी, धन्नालाल निलेश महाजन, अरमान साहब, मोहम्मद वसीम शाही क़िला सहित अन्य पत्रकार साथी शामिल हुए।
निमाड़ क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार रिज़वान अंसारी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 7 सितम्बर 2023 को भोपाल में आयोजित पत्रकार समागम में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्टेट मीडिया सेंटर के निर्माण की घोषणा की थी। स्टेट मीडिया सेंटर का निर्माण 66 हजार 981 वर्गफिट में किया जायेगा। भवन में भू-तल और 3 तल का निर्माण किया जायेगा। मीडिया सेंटर में एक्जीविशन हॉल, आर्ट गैलरी, ऑडिटोरियम, प्रेस कॉन्फ्रेंस कक्ष, बेंक्वेट हॉल, बेडमिंटन कोर्ट, रेस्टोरेंट, लायब्रेरी, मल्टीमीडिया रूम, जिम्नेजियम, इंडोर गेम हॉल, पत्रकारों के लिए वर्क स्पेस आदि का प्रावधान किया गया है। मीडिया सेंटर में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम के साथ ही सोलर पैनल भी लगवाए जायेंगे।
शिलान्यास समारोह में भाग लेने के लिए पूरे प्रदेश से स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के सदस्यों के अलावा करीब 3500 मीडियाकर्मी भोपाल पहुंच रहे हैं। स्टेट प्रेस क्लब, मप्र ने पहली मर्तबा पत्रकारों के हित में अनेक निर्णय लेने और मीडिया सेंटर बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल और आयुक्त मनीष सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है। रिज़वान अंसारी ने बताया कि बुरहानपुर ज़िले में भी स्टेट मीडिया सेंटर खोले जाने की मांग मुख्यमंत्री से करेंगे। सशक्त पत्रकार संगठन के संस्थापक एवं अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया कि पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अन्य मांगों पर वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ध्यान आकर्षित करेंगे और बुरहानपुर में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में मुख्यमंत्री से शिरकत के लिए आग्रह करेंगे।
उल्लेखनीय है कि बुरहानपुर के समस्त पत्रकार संगठनों की ओर से सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर बुरहानपुर को एक ज्ञापन प्रेषित करते हुए बुरहानपुर जिले में मीडिया सेंटर खोलने की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह पूर्व में किया गया है। बुरहानपुर जिले के समस्त पत्रकार साथी गण इस समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलकर बुरहानपुर जिले में मीडिया सेंटर खोलने की मांग को पुरज़ोर तरीके से रखेंगे, और जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी इस मांग को मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। ऐसा विश्वास किया जा रहा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.