अंकित तिवारी, नई दिल्ली, NIT:
प्रकृति केंद्रित विकास के संवाद हेतु कार्य समिति की बैठक दिल्ली के मालवीय मिशन में श्री के.एन गोविंदाचार्य जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। बैठक में प्रकृति के सभी आयामों को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान से एक बड़े कार्यक्रम के द्वारा इस संवाद को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की योजना बनाया गया। प्रकृति संवाद के इस अभियान में अभी तक नदी संवाद, राष्ट्र जागरण अभियान, लोक सांसद, कौटिल्य फाउंडेशन, रोशनी ट्रस्ट, जिओ जागो फाउंडेशन, अल्टीमेटफाउंडेशन के अलावा ऑटो यूनियन संघ, दिल्ली सफाई कर्मचारी संघ, रेडी-पटरी, चांदनी चौक संगठन, के अलावा बहुत सारे संगठन इस अभियान में अपनी भूमिका निभाएंगे अभी आगे के कार्यक्रम के लिए रूपरेखा तैयार किया जा रहा है।
श्री के.एन गोविंदाचार्य के नेतृत्व में अन्य संगठन के प्रतिनिधि जीव कांत झा, रवि शंकर तिवारी, सुबुही खान, अरविंद तिवारी (मंटू), विवेक त्यागी, सुनील गुप्ता, बृजेश गोयल, नितिन लीला, अरूण तिवारी के अलावा बहुत सारे संगठन के प्रतिनिधि भाग लिए। कार्यक्रम की आगामी बैठक एवं दिल्ली एनसीआर में संपर्क अभियान तीव्र गति से जगह-जगह होना शुरू हो गया है प्रकृति की वर्तमान दशा को देखते हुए अब समय आ गया है की जल जंगल जमीन जानवर के साथ जन का संबंध है उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता आने वाला समय बहुत ही संकट में हो जाएगा माननीय गोविंद जी ने आह्वान किया है कि देश की एक-एक नागरिक पर्यावरण के प्रति अगर सजग नहीं हुआ तो आने वाले समय में वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण इसका व्यापक परिणाम मानव मात्र को नहीं बल्कि सभी जीवों को भुगतना पड़ेगा इसलिए यह समय है की सब मिलकर के पर्यावरण की रक्षा हेतु एकजुट होकर समाज और सरकार व्यापक ध्यान दें।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.