सीआरपीएफ ने चलाया स्वच्छता महभियान | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

सीआरपीएफ ने चलाया स्वच्छता महभियान | New India Times

आज 1 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस की 16 वीं वाहिनी बटालियन ने रोंची बांगर टाउनशिप मथुरा चलाया अभियान। स्वच्छता अभियान में बृज यातायात एवं पर्यावरण जागरूकता समिति उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित को अतिथि बनाया। मथुरा टाउनशिप के रांची बांगर में प्रवासी मज़दूरों के द्वारा बनाई गयी बस्ती में बनी झोंपड़ियों के साथ आस पास गंदगी के ढ़ेरों को हटवाते हुए गलियों व रोडों को सफाई करते हुए चूना छिड़काव जिससे मच्छर व कीटाणु न पैदा हो।

सीआरपीएफ ने चलाया स्वच्छता महभियान | New India Times

सीआरपीएफ कमांडेंट सुरेश कुमार ने कहा आज स्वक्षता मिशन को लेकर अलग-अलग टुकड़ियां निकली हुई हैं रांची बांगर में हम 300 जवानों के साथ झोपड़पट्टी एरिया को हम लोगों ने स्वच्छ किया है। द्वितीय कमांडेंट जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा आज हम सब मिलकर अपने आस पास सफाई करके संदेश दे रहे हैं समाज के सभी नागरिक अपने आस पास गंदगी इकट्ठा न होने दे।

बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा समाज के लिए अच्छी बात है आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर हर देशवासी सफाई के लिए लगा हुआ है हम यहां पर सीआरपीएफ के साथ गरीब मजदूरों की सेवा की जा रही है। स्वच्छता अभियान के समापन पर सीआरपीएफ द्वितीय कमांडेंट जितेंद्र कुमार चौहान व द्वितीय कमांडेंट दीपक कुमार संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित बस्ती में रहने वाले सभी बच्चों को चॉकलेट बांटी गई। स्वच्छता अभियान में द्वितीय कमांडेंट दीपक कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट सचिन कुमार, मीडिया प्रभारी विकास कुमार खत्री के साथ 300 जवान शामिल रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading