शेखावाटी के कायमखानी समुदाय के युवा कांग्रेस-भाजपा के अतिरिक्त अन्य दलों से चुनाव लड़ने में दिखा रहे हैं दिलचस्पी | New India Times

अशफ़ाक़ क़ायमखानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:

शेखावाटी के कायमखानी समुदाय के युवा कांग्रेस-भाजपा के अतिरिक्त अन्य दलों से चुनाव लड़ने में दिखा रहे हैं दिलचस्पी | New India Times

मुख्य रुप में शेखावाटी जनपद व डीडवाना-कुचामन जिले में मुस्लिम समुदाय की कायमखानी बिरादरी मूल रुप से निवास करती है। इस बिरादरी से स्वतंत्र पार्टी, जनता पार्टी व कांग्रेस-भाजपा से विधायक रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त केप्टन अय्यूब खा झूंझुनू लोकसभा से कांग्रेस की तरफ से दो दफा सांसद भी रह चुके हैं। अब दो महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव में इसी क्षेत्र के अनेक कायमखानी युवा कांग्रेस-भाजपा को छोड़कर अन्य दलों से चुनाव लड़ने में गहरी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

शेखावाटी के कायमखानी समुदाय के युवा कांग्रेस-भाजपा के अतिरिक्त अन्य दलों से चुनाव लड़ने में दिखा रहे हैं दिलचस्पी | New India Times

सीकर विधानसभा से पूर्व प्रधान उसमान खा माकपा की टिकट पर चुनाव लड़ने का ऐलान करके धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। उसमान खा ने 2-अक्टूबर को विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन माकपा प्रदेश सचिव पूर्व विधायक अमरा राम के नेतृत्व में रखकर प्रचार को ऊंचाई देने जा रहे हैं। इसी तरह लाडनू से रालोपा की टिकट पर लड़ रहे नियाज मोहम्मद खान का सीकर जिले की सिंगरावट गावं से लेकर सुदरासन-चोलूखां होते हुए लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों से होते हुये लाडनू पहुंचने तक 30-सितंबर को जगह जगह भारी जनसमूह द्वारा भव्य स्वगत समारोह आयोजित हुये हैं। सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अबतक प्रदेश से दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है जिनमें फतेहपुर शेखावाटी से ऐडवोकेट जावेद खान को उम्मीदवार बनाया है। वहीं लाडनू से हाजी हफीज खान भी एआईएमआईएम की टिकट पाने की कोशिश में हैं। आम आदमी पार्टी के नैता तैयब मेहराब खान को फतेहपुर से उम्मीदवार मानकर चला जा रहा है।

शेखावाटी के कायमखानी समुदाय के युवा कांग्रेस-भाजपा के अतिरिक्त अन्य दलों से चुनाव लड़ने में दिखा रहे हैं दिलचस्पी | New India Times

इस जनपद के फतेहपुर से स्वतंत्र पार्टी व जनता पार्टी से एक एक दफा आलम अली खा, चूरु से कांग्रेस टिकट पर भालू खा व हमीदा बैगम एक एक दफा, फतेहपुर से भंवरु खा कांग्रेस की टिकट पर तीन दफा व डीडवाना से भाजपा की टिकट पर यूनुस खा दो दफा विधायक बन चुके हैं। रमजान खा भाजपा की टिकट पर अजमेर के पुष्कर से विधायक रहे थे। वर्तमान विधानसभा में फतेहपुर से हाकम अली खा कांग्रेस टिकट पर विधायक चुने हुये हैं। कुल मिलाकर यह है कि कांग्रेस-भाजपा को छोड़कर रालोपा-बसपा-आप-एआईएमआईएम सहित अन्य दलों के उम्मीदवारों की सूचियां आना बाकी है। जिनमें कायमखानी समुदाय के कतार में लगे अनेक युवाओं के नाम बतौर उम्मीदवार आना बाकी है। यह सबकुछ युवाओं में प्रदेश के मुख्य प्रमुख दो दल कांग्रेस-भाजपा के प्रति उदासीनता होना भी दर्शाता है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading