थाना ऐशबाग पुलिस ने अपहरण व बलात्कार के आरोपी को 12 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

थाना ऐशबाग पुलिस ने अपहरण व बलात्कार के आरोपी को 12 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार | New India Times

30/09/23 को नाबालिग पीड़िता ने अपनी दादी एंव पिता के साथ थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें लेख किया कि मेरी विशाल नामक लड़के से लगभग 3 महीना पहले से इंस्टाग्राम से दोस्ती हुई थी फिर मुझे बाद में पता चला कि वह मेरे घर के पास ही रहता है वह मुझे घुमाने फिराने ले जाने लगा। विशाल मुझे बहला फुसला कर अपनी बातों में लेकर मुझे अपने घर पर बुलाने लगा। मैं उसके घर पर जाती थी तो मुझसे बाते करता था उसके बाद विशाल मुझे बोलने लगा कि मैं तुमसे ही शादी करूंगा और मुझे अपनी बातों में लेकर मेरे साथ मेरी मर्जी के खिलाफ गलत काम करता था। मैंने उसे कई बार मना किया पर वह बोलता था कि तुम परेशान मत होना मैं तुमसे ही शादी करूंगा। वह मुझे अपने घर पर कई बार ले जा चुका है तथा उसके घर पर ही मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाता था। विशाल मुझसे बात करता है यह बात उसके भईया विक्की और भाभी को भी मालुम था।

दिनांक 26/09/2023 को दोपहर लगभग 11:30 बजे विशाल मुझे अपने घऱ पर बुलाया और मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाये। विशाल ने मुझे बोला कि मुझे कुछ पैसे चाहिये तुम अपने घर से पैसे ला कर मुझे दे दो अगर नहीं दी तो मैं तुम्हारे पापा, दादी, भाई सबको मार दूंगा तथा खुद भी मर जाऊंगा जिससे तुम्हारा नाम बदनाम होगा। कल दिनांक 28/09/2023 को सुबह 11:30 बजे विशाल सेन मेरे घर पर आया और मुझे धमकी देने लगा कि तू मुझे पैसे दे वह मुझे मेरे फोटो वायरल करने की भी धमकी देता है जिसकी धमकियों से परेशान होकर मैंने मेरी दादी का गहनों का डिब्बा उसे दे दिया जिसमें गहने तथा रूपये रखे हुए थे। मैं विशाल सेन की शिकायत करती हूं कार्यवाही की जावें आवेदनपत्र मजमून से आरोपी विशाल सेन के विरुद्ध तत्काल अप.क्र. 401/2023 धारा- 376(2)(एन),506 भादवि 5(L)/6 पाक्सो एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस कार्यवाहीः-

प्रकरण की कायमी के उपरांत घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री रामजी श्रीवास्तव द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल कार्यवाही करनें के निर्देश दिये तथा तत्काल ही अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्री शंसाक के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त श्री मुख्तार कुरैशी जहाँगीरावाद संभाग भोपाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ऐशवाग श्री आशीष सप्रे के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की धरपकड की जाकर प्रकरण के आरोपी विशाल सेन पुत्र राकेश सेन उम्र 21 साल नि.रानी अमन बाई कालनी ऐशवाग भोपाल को घेरबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी आरोपी:-विशाल सेन पुत्र राकेश सेन उम्र 21 साल नि.रानी अमन बाई कालनी ऐशवाग भोपाल धरपकड में शामिल पुलिस टीम-निरीक्षक आशीष सप्रे, उनि प्रयिंवदा सिंह, उनि गया प्रसाद प्र.आर.38 लोकेन्द्र, प्र.आर.971 अजय शर्मा, प्र.आर.2897 संतोष मंदरे, प्र.आर.2722 शेख अनीश की सराहनीय भूमिका रही।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading