अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:
भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची में दिग्गजों को शामिल कर सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है।
भाजपा ने विभिन्न अंचलों में अपना गढ़ बचाने के लिए तीन केंद्रीय मंत्री एवं चार सांसदों को प्रत्याशी बनाकर बड़ा दांव खेला है। तो वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (Twitter) पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि,
“दूसरी लिस्ट पर एक ही बात फिट है- नाम बड़े और दर्शन छोटे। भाजपा ने मप्र में अपने सांसदों को विधानसभा की टिकट देकर साबित कर दिया है कि भाजपा न तो 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत रही है, न 2024 के लोकसभा चुनाव में। इसका सीधा अर्थ ये हुआ कि वह यह मान चुकी है कि एक पार्टी के रूप में तो वह इतना बदनाम हो चुकी है कि चुनाव नहीं जीत रही है, तो फिर क्यों न तथाकथित बड़े नामों पर ही दांव लगाकर देखा जाए।”
कमल नाथ ने जीत का दावा करते हुए लिखा “भाजपा आत्मविश्वास की कमी के संकटकाल से जूझ रही है। अबकी बार भाजपा अपने सबसे बड़े गढ़ में, सबसे बड़ी हार देखेगी। कांग्रेस भाजपा से दोगुनी सीट जीतने जा रही है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार डबल हार की ओर बढ़ रही है।”
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.