सकारात्मक परिवर्तन के लिए जागरूक मीडिया विषय सेमिनार हुआ आयोजित।<br>सकारात्मकता ही समाधान परख मीडिया का आधार है: बीके सुशांत | New India Times

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

सकारात्मक परिवर्तन के लिए जागरूक मीडिया विषय सेमिनार हुआ आयोजित।<br>सकारात्मकता ही समाधान परख मीडिया का आधार है: बीके सुशांत | New India Times

सकारात्मक पत्रिकारिता न सिर्फ समाज में परिवर्तन लाती है, बल्कि हमारे जीवन में भी सुखद अनुभूति का अहसास कराती है। इसलिए पत्रकारों को अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपनी पत्रकारिता की दिशा सकारात्मक रखनी होगी, तभी वह पत्रकारिता का धर्म निभा पाएंगे। यह विचार मंगलवार को ब्रह्माकुमारी की मीडिया विंग द्वारा आयोजित कार्यशाला में सकारात्मक परिवर्तन के लिए जागरुक मीडिया विषय पर बोलते हुए हैदरावाद से पधारीं संस्था की राष्ट्रीय संयोजिका बीके सरला दीदी ने व्यक्त किए। कार्यशाला को माउंट आबू मुख्यालय ब्रह्माकुमारीज के वक्ताओं के साथ शहर के वरिष्ठ पत्रकारों ने भी संबोधित किया।

सकारात्मक परिवर्तन के लिए जागरूक मीडिया विषय सेमिनार हुआ आयोजित।<br>सकारात्मकता ही समाधान परख मीडिया का आधार है: बीके सुशांत | New India Times

माउंट आबू से आए शांतनु भाई ने कहा कि डिवाइन मीडिया के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं। इससे हम खुद के साथ समाज को भी बदल सकते हैं। मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता समय की मांग है।
वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रिका के स्थानीय संपादक नितिन त्रिपाठी ने कहा कि हमें पत्रकारिता में बस यह ध्यान रखना चाहिए कि किसी की व्यक्तिगत भावनाओं को ठेस न पहुंचे। पत्रकार जब निस्वार्थ भाव से काम करता है तो सकारात्मकता आती है। कोरोनाकाल में अपनी जान पर खेलकर जिस तरह पत्रकारों ने सही सूचनाओं का संप्रेषण किया, वो समाज के लिए अनुकरणीय है।

संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी बीके सुशांत ने कहा कि पत्रकारिता का धर्म और मर्म सकारात्मक होना चाहिए। निगेटिव में भी पॉजिटिव देने की स्किल सिर्फ पत्रकारों में है। पत्रकार प्रोफेशन के साथ मिशन और विजन को लेकर काम करें। ग्रामीण इलाकों में काम करने वाले पत्रकार बिना वेतन के अधिक जोखिम लेकर काम करते हैं। पत्रकारिता के साथ हर आयाम को आध्यात्मिकता से जोड़ने की जरूरत है। जहा धर्म हैं वहां कृष्ण है और जहां कृष्ण है वहां जय है। उम्र का कोई भी पड़ाव आपके जीवन का टर्निंग पॉइंट हो सकता है, इसलिए सकारात्मकता बनाए रखें। सकारात्मकता ही समाधान परख मीडिया का आधार है।
वरिष्ठ पत्रकार एवं स्वदेश के समूह संपादक अतुल तारे ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान पत्रकारों की बैटरी चार्ज करने का काम कर रही है, जिससे उनके जीवन में तनाव कम होता है।

अहमदाबाद से आई बीके सारिका ने कहा कि मन को यदि जीत लें तो समझो जगत को जीत लिया।
आईटीएम के मीडिया विभाग के प्रमुख ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो फेक कंटेन्ट आते है उनसे सबको बचना चाहिए और उपयोग करने से पहले उनकी सत्यता का पता लगाना चाहिए। पत्रकार को सत्यता और तथ्यों के साथ सवाल करने चाहिए तो इसका प्रभाव पड़ता है।
आदर्श दीदी ने सभी पत्रकारों को ग्वालियर सेंटर के साथ माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया। और जीवन में थोडा समय स्वयं के लिए निकालने और राजयोग ध्यान का अभ्यास करने पर जोर दिया। जिससे जीवन सुखमय बन सकता है।

कार्यक्रम में बीके ज्योति ने मैडिटेशन कराया तथा बीके वैशाली ने शुभकामनायें रखी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ गुरूचरण सिंह एवं आभार प्रदर्शन प्रहलाद भाई ने किया।

कार्यक्रम के अंत में प्रेस क्लब ग्वालियर, म.प्र. पत्रकार संघ एवं एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट के पदाधिकारियो ने ब्रह्माकुमारी संस्था के राष्ट्रीय मीडिया के कोऑर्डिनेटर्स को स्मरति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक मीडिया के राजेश शर्मा,सुरेश शर्मा, सुरेंद्र माथुर, विनय अग्रवाल, सुरेश सम्राट, नाशिर गौरी, राज दुवे, बृजमोहन, अजय मिश्रा, दिनेश राव, श्याम श्रीवास्तव, विनोद शर्मा सहित अनेकानेक अन्य वरिष्ठ पत्रकार एवं एकेडमिक मीडिया क्षेत्र से सहभागी शामिल हुए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading