पीयूष मिश्रा, उचेहरा-सतना (मप्र), NIT; उचेहरा ब्लाक के सभी गांवों में बिजली की अघोषित कटौती से जनता बहुत ज्यादा परेशान हो रही है। जनता बिजली विभाग से पुछना चाहती हैं की क्या प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने 24 घंटे बिजली देने की घोषणा नहीं की थी? क्या वह एक जुमला था? बिल के नाम से सरकार लूट रही है। गरीबी रेखा के नीचे के बिलों की यह स्थिति हैं की गरीब यदि आपना घर बेच दे तब भी अपना बिल नहीं दे सकता। आखिर कब तक फर्जी घोषणाओ से मुख्यमंत्री जी जनता को गुमराह करते रहेंगे। युवक कांग्रेस विधानसभा नागौद अध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह कुंदहरी मांग करते कहा कि बिजली विभाग अघोषित बिजली कटौती बंद करे, बिजली के बिलों में सुधार करे, जले हुए ट्रान्सफार्मर शीध्र बदले जाएं। लो बोल्टेज की समस्या खत्म हो। लाइनमैन अपने अपने फीडरों का मेन्टेनेन्स तत्परता से करें। बिजली के बिल घर भेजे जाएं, ताकी उपभोगक्ता को बिल की सही समय पर जानकारी मिले और जमा कर सकें। इन प्रमुख मांगों को गंभीरता से बिजली विभाग ले और समय रहते सुधार किया जाना चाहिए, अन्यथा जनता की आवाज़ को बुलंद करने युवक कांग्रेस बिजली विभाग का घेराव कर धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम करेंगी और जरूत पड़ी तो शिवराज सरकार की ईट से ईट बजा देगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.