अन्तरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक, खेलकूद एवं सामर्थ्य प्रतियोगिताओं का आयोजन सम्पन्न | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

अन्तरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक, खेलकूद एवं सामर्थ्य प्रतियोगिताओं का आयोजन सम्पन्न | New India Times

कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा के मार्ग दर्शन में झाबुआ में जिला स्तर पर अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस 23 सितम्बर 2023 के अवसर पर एक दिवसीय आयोजन किया गया।

जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में संचालित अनुभूति सी डब्ल्यू एस एन छात्रावास में किया गया जिसमें दिव्यांग व श्रवण बाधित बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक, खेलकूद प्रतियोगिताए, एवं सामर्थ्य प्रतियोगिताए आयोजित की गई। उपसंचालक सामाजिक न्याय दिनेश वर्मा ने बताया कि इस आयोजन में 23 सितम्बर 2023 को जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र झाबुआ के परिसर में सांस्कृतिक, खेल एवं सामथ्र्य प्रतियोगिताओं में शामिल होकर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं नींबू दौड़, थैला रेस, चेयर रेस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सामथ्र्य प्रदर्शन प्रतियोगिताओं में मुक बधिर, बालक-बालिकाओं ने बड़ी संख्याॅं में भाग लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्यां में मूक-बधिर बालक- बालिकाओं ने सांकेतिक भाषा में संदेषात्क व मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

अन्तरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक, खेलकूद एवं सामर्थ्य प्रतियोगिताओं का आयोजन सम्पन्न | New India Times

उपस्थित अतिथियों ने इसकी मुक्त कण्ठ से प्रशंसा करते हुए सराहना की।
इस अवसर पर उपसंचालक सामाजिक न्याय दिनेश वर्मा, सहायक संचालक पंकज सांवले, पेरेन्ट्स सोसायटी के अध्यक्ष एवं जिला प्रबन्धन समिति के सदस्य यशवंत भण्डारी, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डाॅ. पाटीदार ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया एवं समस्त कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बालक- बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अन्त में प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया। इसी के साथ ही प्रोत्साहन स्वरूप सभी दिव्यांग बालक- बालिकाओं को पुरूस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में सर्वशिक्षा अभियान के सहायक परियोजना समन्वयक आय ई डी राजेश शरनागत, दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के प्रवीण भाबोर, शहनाज़ खान, दलसिंह ढाॅंक, प्राथमिक शाला रंगपुरा केन्द्र की हिना सक्सैना सी डब्ल्यूु एस एन छात्रावास के आकाष लोहार, एलिजाबेथ रावत, संगीता परमार, शंकर भूरा, राजेष परमार, दीपक डामोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन विकलांग पुनर्वास केन्द्र के मैनेजर शैलेन्द्र सिंह राठौर ने किया।
कार्यक्रम के अन्त में सहायक संचालक पंकज सांवले ने आभार माना ।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading