रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा विधानसभा चुनाव-2023 से संबंधित निर्वाचन व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। सुश्री हुड्डा द्वारा बैठक में समस्त नोडल अधिकारियों को मतगणना दल का गठन, सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति, प्रशिक्षण, स्वीप एक्टिविटी, कानून व्यवस्था, आदर्श आचरण सहिंता का पालन व अनुवर्ती कार्यवाही एवं शिकायतों पर कार्यवाही, व्यय लेखा, प्रशासनिक व्यवस्था, निर्वाचन नामावली एवं मतदान संबंधित कार्यवाही, वीडियोग्राफ़ी, मतदान दलों को सामग्री वितरण, मतदान सामग्री व्यवस्था, परिवहन, रुट चार्ट एवं नक्शे, स्ट्रांग रूम एवं मतदान दल की व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, परिचय पत्र, सीलिंग, कंट्रोल रूम एवं संचार व्यवस्था, वेलफेयर मैनेजमेंट, नाम निर्देशन, मतपत्र मुद्रण, पी.ओ.एल., प्रेक्षक व्यवस्था, मद्य निषेध, मानदेय, ईव्हीएम, प्रचार-प्रसार एवं M.C.M.C, विद्युत व्यवस्था, भोजन चिकित्सा, प्रभारी मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मोनिटरिंग कमेटी, आदि व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा नोडल अधिकारियों ईवीएम मशीन को कैसे ऑपरेट करना है यह भी बताया गया। ताकि निर्वाचन के समय कोई परेशानी ना हो।
बैठक में कहा गया कि संबंधित अधिकारी सौंपे गये कार्य आयोग द्वारा प्राप्त नवीनतम निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुरुप समय-सीमा में पूर्ण कर कार्य की प्रगति से कलेक्टर, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराएंगे। प्रत्येक अधिकारी भेजे गये ज्ञापनों एवं कार्य से संबंधित नस्तियों का संधारण अपने स्तर से करेगे तथा निर्वाचन कार्य उपरान्त समस्त रेकार्ड जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करवाएगे। समस्त नस्तिया उप जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत की जायेंगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.