वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में सीएमओ डॉक्टर संतोष गुप्ता के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा वायु प्रदूषण पर वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य श्री राम ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने शिरकत की और प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री राम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एनसीडी सेल द्वारा राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत वायु प्रदूषण पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विद्यालय में वाद विवाद, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 100 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। इनमें चित्रकला प्रतियोगिता में शिवम प्रजापति 9ए के प्रथम, सैय्यद बिलाल जैदी कक्षा 8 को द्वितीय और अनुराग श्रीवास्तव 10 बी को तृतीय पुरस्कार मिला। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पवन कुमार 9 बी, द्वितीय स्थान अंकित कुमार 11 ए, तृतीय स्थान अभिषेक श्रीवास्तव 12ए ने प्राप्त किया। इसी तरह निबंध प्रतियोगिता में अमन वर्मा 12ए ने प्रथम स्थान, अंकित मौर्य 10 बी ने द्वितीय और शिवांश 9 सी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इसी के साथ कई अन्य बच्चों को सवाल जवाब प्रतियोगिता कर पुरस्कार वितरण किए गए।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को मुख्य अतिथि कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के निर्देश पर राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में राजकीय इंटर कॉलेज के बाद गांधी विद्यालय के बच्चों ने भी इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया है। विद्यालय के सभी बच्चे बेहद होनहार हैं। तीनों ही प्रतियोगिताओं में जिस तरह से बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है, उससे यह पता चलता है कि यह सभी वायु प्रदूषण को लेकर बेहद सजग हैं।
ऐसे में इन बच्चों को और अधिक जागरूक करके समाज में अन्य लोगों को स्वास्थ्य विभाग यह संदेश देना चाहता है कि वायु का स्वच्छ होना समाज और इस धरती के लिए कितना जरूरी है। इन बच्चों द्वारा जिस तरह से प्रतियोगिता में तीनों ही विषयों में अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा दिखाई गई है। इसके लिए उन्होंने उनके सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण से भी तमाम तरह के रोग होते हैं। जिसमें सांस के रोग फेफड़ों के रोग त्वचा के रोग व अन्य शामिल हैं। अगर हम सब वायु प्रदूषण को कम करेंगे तो बीमारियों से भी बच सकेंगे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से विजय वर्मा, देवनंदन श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव सहित विद्यालय से शिक्षक डॉ पवन कुमार वर्मा, पंकज वर्मा, विनोद वर्मा, रूपा वर्मा, रेणु देवी व आरती वर्मा मौजूद रहीं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.