इदरीस मंसूरी, गुना (मप्र), NIT:
गुना के मीना समाज सेवा संगठन एवं मीन सेना से संयुक्त नेतृव में जिला प्रमुख पृथ्वीराज मीणा एवं मीना समाज सेवा संगठन प्रदेश मंत्री भीकम सिंह मीना के नेतृत्व में गुरुवार को गुना कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि श्रीमती जिया फातिमा डिप्टी कलेक्टर गुना को ज्ञापन दिया।
जिला प्रमुख पृथ्वीराज मीना एवं जिले के मीना समाज के समाजजनों ने बताया कि पूर्व में मीना समाज को अन्य राज्यों की तरह मप्र में भी सिरोंज क्षेत्र में आदिवासी का दर्जा था और मीना समाज को आरक्षण का लाभ मिलता था। लेकिन कुछ समय पूर्व की सरकारों ने मीना समाज के आरक्षण को मध्यप्रदेश में समाप्त कर दिया। जबकि मीना समाज मूलत: राजस्थान से निकला हुआ है। हमारे आज भी बच्चे बच्चियों के विवाह राजस्थान में होते हैं और उनके बच्चे बच्चों के विवाह मध्य प्रदेश में होते हैं लेकिन राजस्थान की मीना समाज को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया गया है लेकिन प्रदेश की मीना समाज को पिछड़ा वर्ग में लिया है। जब सरकार एक देश एक कानून की बात करती है तो मप्र में भी मीना समाज को अन्य राज्यों के साथ एसटी का दर्जा दिया जाना चाहिए। मीना समाज के सैकड़ों समाजजन ने गृह मंत्री अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान मुख्य मंत्री राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीना के नाम ज्ञापन दिया।
इस दौरान मीना समाज जिला प्रमुख पृथ्वीराज मीणा के नेतृत्व में मीना समाज के गुना जिले से समाज के वरिष्ठजनों में श्री बी एस मीना जी श्री सुरेश जी मीना श्री कृष्ण गोपाल मीना श्री नन्नू लाल मीना श्री धारासिंह मीना श्री रामभरोस मीना श्री मेहरबान सिंह मीना श्री राम पटवारी श्री पुरषोत्तम मीना श्री धुर्व मीना श्री कृष्णवल्भ मीना श्री रामेश्वर मीना श्री अशोक मीना श्री मिंटू लाल मीना, श्री श्याम मीना श्री बृजबल्भ मीना,श्री धीरपसिहं मीना श्री रघुवीर सिंह मीना श्री प्रेम पटवारी श्री कुंज बिहारी मीना श्री रामचरण मीना,अंबाराम मीना श्री गोवर्धन मीना बागेरी, श्री प्रेम पटवारी श्री अभिषेक मीणा गुना एवं अन्य जिला कार्यकारिणी तहसील कार्यकारिणी एवं समाज के वरिष्ठ जन मौजूद रहे ।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.