एक शाम ज़की अनवर के नाम के तहत महफिल ए मुशायरा का आज 23 सितंबर 2023 सनीचर को आयोजन | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

एक शाम ज़की अनवर के नाम के तहत महफिल ए मुशायरा का आज 23 सितंबर 2023 सनीचर को आयोजन | New India Times

बज्मे उम्मीद की अदबी पेशकश के तहत एक शाम जकी अनवर के नाम ( फातेह तलाशे जौहर) के तहत महफिल मुशायरा का आयोजन आज 23 सितंबर 2023, सनिचर को रात 9:30 बजे से गुलशने अदब उर्दू लाइब्रेरी मंडी बाज़ार बुरहानपुर में उस्ताद लतीफ शाहिद, उस्ताद जमील असगर, उस्ताद नईम खादिमी और उस्ताद मजाज़ आशना की सरपरस्ती में और अलहाज मास्टर फजलुर रहमान की सदारत में किया गया है। इस मौके पर जनाब तालिब हाशमी और जनाब परवाना बुरहानपुरी (फातेहीन तलाशे जौहर) का एज़ाज़ भी होगा। इस मौक़े पर अबरार जाफरी (जानशीन उस्ताद असीर उम्मीदी) की दस्तार बंदी भी होगी। साहिबाने एज़ाज़ का एज़ाज़ वाजिद इक़बाल, डॉक्टर एसएम शकील, प्रोफेसर शकील अंसारी और डॉ असरार उल्ला अंसारी के जरिए होगा। प्रोग्राम में पार्षद प्रतिनिधि हमीदुल्लाह डायमंड शमा अफरोज़ी करेंगे। प्रोग्राम में मक़ामी शायरों में रहमान साकिब, चिराग शफकी, महबूब परवाज, जाहिद वारसी, तफ्जील ताबिश, मोहम्मद अली हिलाल, सैयद रियासत अली रियासत, खालिद अंसारी, ताहिर नक्काश, डॉक्टर जलील बुरहानपुरी, डा आरिफ अंसारी, कमरुद्दीन फलक, अहद अमजद, डॉक्टर फारूक राहेल, ताज मोहम्मद ताज, जावेद राना, फारूक नूर और नईम ताज अपने कलाम पेश करेंगे। प्रोग्राम का संचालन शायर शऊर आशना करेंगे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading