ग्राम चौपाल में जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी एवं स्वच्छता ही सेवा के तहत दिलायी गयी पंच-प्रण की शपथ | New India Times

अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

ग्राम चौपाल में जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी एवं स्वच्छता ही सेवा के तहत दिलायी गयी पंच-प्रण की शपथ | New India Times

खुनियांव विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बगहवा में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन कर सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में उपस्थित ग्रामवासियों को जानकारी दिया गया। मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत कलश यात्रा निकाली गयी। उपस्थित ग्रामवासियों को स्वच्छता ही सेवा के तहत पंच-प्रण की सपथ दिलायी गयी। इसके साथ उनके समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। शुक्रवार को ग्राम पंचायत बगहवा में सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकास चौधरी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल आयोजित किया गया। जिसमें आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, वृद्धा, विधवा तथा दिव्यांग पेंशन सहित 12 बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दिया गया।

ग्राम चौपाल में जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी एवं स्वच्छता ही सेवा के तहत दिलायी गयी पंच-प्रण की शपथ | New India Times

चौपाल में ग्राम वासियों को संचारी रोग से बचाव के लिए जानकारी दिया गया। मच्छरों से बचने का टिप्स दिया गया। बताया गया कि बरसात के मौसम में मच्छरों का प्रकोप अधिक होता है। इनके काटने से मलेरिया, एईएस/जेई, फाईलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू की बीमारियां होती है। इन सभी में सामान्य लक्षण बुखार होता है। इसके साथ मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत कलश यात्रा निकाली गयी। उपस्थित ग्रामवासियों को “स्वच्छता ही सेवा” के तहत पंच-प्रण की सपथ दिलायी गयी। ग्राम वासियों को बताया गया कि खुले में शौच न करें। अपने घरों में बने शौचालय या सामुदायिक शौचालय का प्रयोग करें। अपने आस पास साफ सफाई रखें। गांव को स्वच्छ रखें। स्वच्छता में सभी से सहयोग करने की अपील किया गया। इस अवसर पर सचिव यशवंत यादव व सईदुल्लाह, ब्लॉक
कोऑर्डिनेटर फूलचंद, ग्राम प्रधान अब्दुल सलाम, पंचायत सहायक शिवकुमार तथा भारी संख्या में महिला व पुरुष ग्रामवासी उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading