गुलशन परूथी, ब्यूरो चीफ, दतिया (मप्र), NIT:
मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र जिले के प्रवास पर रहते हुए आज गुरूवार को दतिया में 7 करोड़ 50 लाख 93 हजार की लागत से शासकीय विधि महाविद्यालय का विधिवत पूजन एवं फीता काटकर लोकार्पण किया।
गृहमंत्री डाॅ. मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दतिया की पहचान एज्यूकेशन हब के रूप में बनती जा रही है। दतिया में मेडीकल काॅलेज, नर्सिग काॅलेज, पाॅलीटेक्निक, बैटनरी एवं फिशटीज काॅलेज के साथ-साथ पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भी खुला है।
गृहमंत्री डाॅ. मिश्र ने कहा कि दतिया में शासकीय विधि महाविद्यालय होने से विधि विभाग की पढ़ाई करने के लिए छात्र/छात्राओं को अब जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। जिले के छात्र/छात्राओं यह सुविधा अब जिले से प्राप्त होगी। शासकीय विधि महाविद्यालय भवन में आधुनिक तरीके की सभी सुविधाओं से युक्त रहेगा।
गृहमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि दतिया के विकास के साथ-साथ क्षेत्र की कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु दतिया महोत्सव जैसे अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर संभाग का दतिया एक ऐसा जिला है जो विकास के मामले में अग्रणीय है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान जिले में किसी भी प्रकार की मरीजों को परेशानी नहीं होने दी गई। दवाई, बेंटीलेटर, रेमेडीसीवर इंजेक्शन आदि पर्याप्त व्यवस्था रखी गई। उन्होंने कहा कि मेडीसन आक्सीजन उत्पादन के क्षेत्र में भी आज दतिया जिला आत्मनिर्भर होकर अन्य जिलों को आक्सीजन सप्लाई करने की स्थिति में है।
कार्यक्रम में बांस बल्ली बोर्ड के अध्यक्ष श्री घनश्याम पिरोनिया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री धीरू दंगी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेगुला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री संतोष लश्करी, श्री पंकज शुक्ला, श्रीमती मीनाक्षी कटारे, श्री गिन्नीराजा, श्री अन्नू पठान, श्री गोविंद ज्ञानानी, डाॅ. सलीम कुरेशी, श्री बृजेश यादव, श्री राममिलन गुर्जर, श्री विपिन गोस्वामी, श्री अतुल भूरे चैधरी, श्री जीतू कमरिया, श्री मुकेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.