त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश बुलंद आवाज़ नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संगठन की सागर जिला अध्यक्ष सूरज लोधी ने दिन बुधवार को पत्रकारों से चर्चा दौरान मुख्यमंत्री से मांग की कि मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के मानदेय की विसंगतियों को दूर करने एवं आंगनबाड़ी कर्मियों को न्यायपूर्ण वेतन दिलाने की मांग रखी व कहा कि अन्य विभागों की भांति मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मानदेय वेतन दोगुना किया जाये क्योंकि पूर्व से हम सभी का मानदेय दोगुना होता आया है इस बार हम लागों के साथ अपमानजनित पैसा दिया गया है। 750 मिनी कार्यकर्ता का और सहायिका का। 3000 कार्यकर्ता का जो सभी लाड़ली बहनों को सौतेली बहनों जैसा व्यवहार किया गया ये हमारा अपमान है, जो हम आपके इस फैसले से बहुत नाराज है। मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को मेन कार्यकर्ता का दर्जा दिया जाये काम एक समान है तो वेतन एक समान दिया जाये जो हमारा अपमान किया है।
माननीय प्रधान मंत्री जी ने इतने पैसे देके अन्य विभागों की भांति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनीकार्यकर्ता, सहायिका का मानदेय दोगुना किया जाये। हमारा सम्मान करते हुए मानदेय दुगना किया जाये। माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है। और मिनी बहनें जनसंख्या 1000, 1200, 1400 की मिनी केन्द्र पर काम कर रही हैं अभी भी पडाई कम होने पर और मिनी से मेन केन्द्र में तबदील किया जाय अब भी कमाम उही है तब भी उही काम रहेगा। काम बदल तो नहीं जायेगा। मेन कार्यकर्ता काम करती है और उतना ही काम मिनी कार्य करती है तो इन सब का मानदेय समान होना चाहिए। काम तो सभी समान कर रही है तो वेतन में कमी क्यों किया, काम समान है तो वेतन भी समान किया जाना चाहिए। जो आपने 750 रू. की घोषणा की है जुलाई से मिनी कार्यकर्ता और सहायिका को दिये जा रहे है 3 माह का एरियत समेत मानदेय चाहिए। माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है कि हमारा सम्मान रखते हुए हमारी शर्ते मानते हुए हमारा सम्मान लोटये जाने की कृपा करें। मिनी से मेन किया जाये मेरा भाई हमारी पुकार सुनेगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.