मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना एवं मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना एवं मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित | New India Times

बुरहानपुर जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना एवं मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के बेहतर क्रियान्वयन के उद्देश्य से मंगलवार को कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने योजना के बेहतर क्रियान्वयन एवं सुचारू संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया है कि नगरीय एवं ग्रामीण निकाय अंतर्गत वार्ड/पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित करना सुनिश्चित करें, ताकि पात्र हितग्राहियों का पंजीयन किया जा सकें। कलेक्टर ने शिविरों के सुचारू संचालन हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।

शिविर में 5 अक्टूबर तक कर सकेंगे पंजीयन
शिविर समय-प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक वार्ड/पंचायत स्तर पर जनपद पंचायत खकनार अंतर्गत-ग्राम पंचायत भवन चाँदनी, ग्राम पंचायत भवन रतागढ़, ग्राम पंचायत भवन बदनापुर, ग्राम पंचायत भवन माण्डवा, ग्राम पंचायत भवन सागफाटा, ग्राम पंचायत भवन सिवल, ग्राम पंचायत भवन सांईखेड़ा खुर्द, ग्राम पंचायत भवन पलाससुर, ग्राम पंचायत भवन बडीखेड़ा, ग्राम पंचायत भवन डाभियाखेड़ा, ग्राम पंचायत भवन बाकड़ी वनग्राम, ग्राम पंचायत भवन हैदरपुर, ग्राम पंचायत भवन घाघरला, ग्राम पंचायत भवन सिंधखेड़ा रैयत, ग्राम पंचायत भवन नावरा, ग्राम पंचायत भवन रहमानपुरा, ग्राम पंचायत भवन गोराड़िया, ग्राम पंचायत भवन दुधिया, ग्राम पंचायत भवन नयाखेड़ा, ग्राम पंचायत भवन केरपानी, ग्राम पंचायत भवन मझगांव, ग्राम पंचायत भवन गोलखेड़ा, ग्राम पंचायत भवन अमुल्ला कलां, ग्राम पंचायत भवन अमुल्ला खुर्द, ग्राम पंचायत भवन तेलियाथड़, ग्राम पंचायत भवन गोंदरी, ग्राम पंचायत भवन दैयत, ग्राम पंचायत भवन परेठा, ग्राम पंचायत भवन डवालीरैयत, ग्राम पंचायत भवन साजनी, ग्राम पंचायत भवन दाहिन्दा, ग्राम पंचायत भवन शेखपुरा, ग्राम पंचायत भवन रामाखेड़ा खुर्द, ग्राम पंचायत भवन रामाखेड़ाकलां, ग्राम पंचायत भवन देड़तलाई, ग्राम पंचायत भवन बालापाट, ग्राम पंचायत भवन पिपरी बोरवन, ग्राम पंचायत भवन पिपलपानी, ग्राम पंचायत भवन धार बेलथड़, ग्राम पंचायत भवन मोन्द्रा, ग्राम पंचायत भवन रायतलाई, ग्राम पंचायत भवन झिरमिटी, ग्राम पंचायत भवन तुकईथड़, ग्राम पंचायत भवन चिड़ियामाल, ग्राम पंचायत भवन खडकी, ग्राम पंचायत भवन बिजोरी, ग्राम पंचायत भवन मांजरोद कलां, ग्राम पंचायत भवन मांजरोद खुर्द, ग्राम पंचायत भवन रंगई, ग्राम पंचायत भवन शेखापुर, ग्राम पंचायत भवन मोहनगढ़, ग्राम पंचायत भवन सावली, ग्राम पंचायत भवन निमंदड, ग्राम पंचायत भवन टेंभी, ग्राम पंचायत भवन भौराघाट, ग्राम पंचायत भवन सोनूद, ग्राम पंचायत भवन डवालीकलां, ग्राम पंचायत भवन डबाली खुर्द, ग्राम पंचायत भवन अम्बाडा, ग्राम पंचायत भवन देवरीमाल, ग्राम पंचायत भवन हिंगना रैयत, ग्राम पंचायत भवन बाडा जैनाबाद, ग्राम पंचायत भवन सांडस कलां, ग्राम पंचायत भवन सारोला, ग्राम पंचायत भवन महलगुराडा, ग्राम पंचायत भवन सीतापुर, ग्राम पंचायत भवन चाकबारा, ग्राम पंचायत भवन हसीनाबाद, ग्राम पंचायत भवन सिरपुर, ग्राम पंचायत भवन गुलई, ग्राम पंचायत भवन सिंधखेडाकलां, ग्राम पंचायत भवन खैरखेडा, ग्राम पंचायत भवन नांदखेडा, ग्राम पंचायत भवन ताजनापुर, ग्राम पंचायत भवन डोईफोडिया, ग्राम पंचायत भवन लोखण्ड़या, ग्राम पंचायत भवन नायर, ग्राम पंचायत भवन नांदुराखुर्द, ग्राम पंचायत भवन सांईखेड़ा कलां, ग्राम पंचायत भवन खकनार कलां, ग्राम पंचायत भवन आमगांव, ग्राम पंचायत भवन नागझिरी, ग्राम पंचायत भवन बसाली, ग्राम पंचायत भवन कारखेड़ा, पंचायत भवन धाबा रैयत, ग्राम पंचायत भवन जामन्या, ग्राम पंचायत भवन खकनार खुर्द, ग्राम पंचायत भवन पांगरी, दातपहाड़ी में शिविर आयोजित किये जा रहे है।

जनपद पंचायत बुरहानपुर अंतर्गत-ग्राम पंचायत भवन परतकुण्डिया, ग्राम पंचायत भवन अम्बा, ग्राम पंचायत भवन झिरपांजिया, ग्राम पंचायत भवन बोरीबुजुर्ग, ग्राम पंचायत भवन गढताल, ग्राम पंचायत भवन दवाटिया, ग्राम पंचायत भवन भगवानिया, ग्राम पंचायत भवन उताम्बी, ग्राम पंचायत भवन सराय, ग्राम पंचायत भवन धुलकोट, ग्राम पंचायत भवन सुक्ताखुर्द, ग्राम पंचायत भवन धौण्ड, ग्राम पंचायत भवन ईटारिया, ग्राम पंचायत भवन हरदा, ग्राम पंचायत भवन बदनापुर, ग्राम पंचायत भवन खातला, ग्राम पंचायत भवन जलान्द्रा, ग्राम पंचायत भवन दहीनाला, ग्राम पंचायत भवन हसनपुरा, ग्राम पंचायत भवन असीर, ग्राम पंचायत भवन बलडी, ग्राम पंचायत भवन खामला, ग्राम पंचायत भवन झिरी, ग्राम पंचायत भवन चुलखान, ग्राम पंचायत भवन निम्बोला, ग्राम पंचायत भवन बोरगांव, ग्राम पंचायत भवन नसीराबाद, ग्राम पंचायत भवन मंगरूल, ग्राम पंचायत भवन फतेहपुर, ग्राम पंचायत भवन रायगांव, ग्राम पंचायत भवन संग्रामपुर, ग्राम पंचायत भवन तुरकगुराडा, ग्राम पंचायत भवन फोफनारकलां, ग्राम पंचायत भवन बढसिंगी, ग्राम पंचायत भवन मैथा, ग्राम पंचायत भवन पिपरीरैयत, ग्राम पंचायत भवन उमरदा, ग्राम पंचायत भवन टिटगांव कलां, ग्राम पंचायत भवन सेलगंव, ग्राम पंचायत भवन दर्यापुरकलां, ग्राम पंचायत भवन बडगांवमाफी, ग्राम पंचायत भवन डोगरगांव, ग्राम पंचायत भवन बड़झिरी, ग्राम पंचायत भवन चिल्लारा, ग्राम पंचायत भवन तारापाटी, ग्राम पंचायत भवन जसौंदी, ग्राम पंचायत भवन बंभाडा, ग्राम पंचायत भवन जम्बूपानी, ग्राम पंचायत भवन खामनी, ग्राम पंचायत भवन भावसा, ग्राम पंचायत भवन मोहद, ग्राम पंचायत भवन मालवीर, ग्राम पंचायत भवन नाचनखेड़ा, ग्राम पंचायत भवन सिरसोदा, ग्राम पंचायत भवन बादखेड़ा, ग्राम पंचायत भवन जैनाबाद, ग्राम पंचायत भवन सुखपुरी, ग्राम पंचायत भवन खड़कोद ग्राम पंचायत भवन अडगांव, ग्राम पंचायत भवन चापोरा, ग्राम पंचायत भवन बोरसर, ग्राम पंचायत भवन बारोली, ग्राम पंचायत भवन ईच्छापुर, ग्राम पंचायत भवन धामनगांव, ग्राम पंचायत भवन पातोंडा, ग्राम पंचायत भवन बिरोदा, ग्राम पंचायत भवन हतनूर, ग्राम पंचायत भवन बहादरपुर, ग्राम पंचायत भवन लोनी, ग्राम पंचायत भवन मोहम्मदपुरा, ग्राम पंचायत भवन चिंचाला, ग्राम पंचायत भवन बसाड, ग्राम पंचायत भवन जैसिंगपुरा, ग्राम पंचायत भवन एमागिर्द, ग्राम पंचायत भवन बखारी, ग्राम पंचायत भवन दापोरा, ग्राम पंचायत भवन पीपलगांव रैयत इत्यादि में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

नगर पालिका परिषद नेपानगर अंतर्गत-राजीव गांधी वार्ड, पं जवाहरलाल नेहरू वार्ड, लोकमान्य तिलक वार्ड, शीतला माता वार्ड, साईनाथ वार्ड, सरदार वल्लभ भाई पटेल, सम्राट अशोक वार्ड, गुरूनानक वार्ड, संजय नगर वार्ड, शिवाजी नगर वार्ड, महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड, भगत सिंह वार्ड, महाराना प्रताप वार्ड, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, डॉ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड, विवेकानन्द वार्ड, भवानी वार्ड, डॉ राधाकृषनन वार्ड, चंद्रशेखर वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड, डॉ अम्बेडकर वार्ड, सीतान्हानी वार्ड, इंदिरा गांधी वार्ड, मोतीलाल बोरा वार्ड इत्यादि में शिविर आयोजित रहेंगे।
नगर परिषद शाहपुर अंतर्गत-स्वामी विवेकानन्द वार्ड, अंबेडकर वार्ड, श्रीकृष्ण मंदिर वार्ड, वार्ड नं 04 लालबहादुर शास्त्री वार्ड, तानाजी वार्ड, सरदार पटेल वार्ड, महात्मा ज्योतिबा फुले वार्ड, चन्द्रशेखर आजादवार्ड, सावतामाली वार्ड, शिवाजी वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड भगतसिंह वार्ड, मौलाना आजाद वार्ड, महाराणा प्रताप वार्ड, रानी लक्ष्मीबाई वार्ड में भी शिविर आयोजित किये जा रहे है।
वहीं नगर पालिका निगम बुरहानपुर अंतर्गत- शिविर स्थल दत्तात्रय नगर निमाड़ हॉस्पिटल के पास जैन इण्डेन गैस एजेन्सी अंतर्गत वार्ड नंबर 1 से 6 तक, शिविर स्थल उज्जवल गैस एजेन्सी गुजराती समाज मार्केट के तहत वार्ड-7 से 12 तक, शिविर स्थल ऋषभ गैस एजेन्सी गुजराती समाज मार्केट वार्ड नंबर-13 से 18 तक, शिविर स्थल आलमगंज मूलभूत सेवा केन्द्र बुरहानपुर वार्ड-19 से 24 तक, शिविर स्थल बुरहानपुर गैस एजेन्सी इकबाल चौक अंतर्गत वार्ड-25 से 30 तक, शिविर स्थल प्रभात गैस एजेन्सी राजपुरा अंतर्गत वार्ड-31 से 36 तक, शिविर स्थल नगर निगम कार्यालय बुरहानपुर अंतर्गत वार्ड-37 से 42 तक तथा शिविर स्थल छत्रपति शिवाजी मंगल कार्यालय लालबाग में वार्ड-43 से 48 वार्ड के मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना एवं मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के पंजीयन किये जायेंगे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading