कासिम खलील, बुलढाणा (महाराष्ट्र), NIT; विगत 20 अगस्त को खामगांव सिटी पुलिस स्टेशन के थानेदार यु.के. जाधव ने नाकाबंदी करते हुए कालाबाज़ारी में ले जाए जा रहे 20 टन राशन के अनाज से भरे हुए ट्रक को पकड़ते हुए नांदुरा के राशन तस्कर ओम राठी सहित राशन अनाज की ढुलाई करने वाले शासकीय ठेकेदार गुप्ता पर अपराध दर्ज करते हुए राशन तस्करों में हलचल मचा दी थी। इसी दबंग थानेदार जाधव ने आज फिर एक धमाकेदार छापा बड़े राशन माफिया जयकुमार चांडक के गोदाम पर मारते हुए करीब 75 टन राशन का अनाज और 15 सौ लीटर केरोसिन जप्त किया है।10 दिन के अंतराल पर थानेदार जाधव द्वारा की गई इस कार्रवाई से एक बार फिर ज़िले के राशन तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।थानेदार उत्तम जाधव को गुप्त जानकारी मिली थी कि खामगांव से सटे वाडी परिक्षेत्र में राशन माफिया जयकुमार चांडक का विशाल गोदाम है जहां पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली का अनाज अवैध रूप से रखा जाता है जिसे अन्य जिले और राज्य के बाहर कालाबाज़ारी में अधिक दाम में बेच दिया जाता है। इस के बाद बुलढाणा एसपी शशिकुमार मीणा, एडिशनल एसपी शामराव घुगे के मार्गदर्शन में थानेदार जाधव ने दो टीम बना कर जाल बिछाया और मौक़ा मिलते ही गोदाम पर छापा मारा गया। गोदाम में सरकारी पोतों मद मौजूद अनाज का इतना बड़ा जखीरा देख कर पुलिस भी दंग रहे गई। ये गोदाम 2 एकर के विशाल क्षेत्र पर बनाया गया है जिसमें अनेक कमरे भी बने हुए है। पुलिस ने छापा मार कार्रवाई के बाद तकरीबन 75 टन सरकारी अनाज जिसमे चावल व गेहूं और 15 सौ लिटर केरोसिन ऐसा कुल 20 लाख से अधिक का माल जप्त किया जबकि कई कमरों को ताले लगे होने के कारण उनकी तलाशी नही ली जा सकी थी। इस मामले में खामगांव शहर थाने में राशन माफिया जयकुमार शालिकराम चांडक के खिलाफ ईसी एक्ट की धारा 3,7 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है.अधिक जांच पुलिस कर रही है। अब देखना है और कितने राशन तस्कर बेनकाब होते है।
शासकीय गोदाम का रिकॉर्ड किया जप्त
खामगांव के वाडी इलाके में आज पुलिस ने एक अवैध गोदाम पर मारे छापे में हज़ारो क्विंटल राशन का अनाज और सैंकड़ों लीटर केरोसिन जप्त किया है। सरकारी पोतों में पकड़े गए इस अनाज को कहाँ से लाया गया होगा?? इस छापे की खबर खामगांव के सरकारी गोदाम और एफसीआई गोदाम को बंद कर के कर्मी फरार हो गए थे.ये आशंका जताई जा रही है कि ये अनाज इन्ही दोनों गोदामो से अवैध रूप से लिया गया है। थानेदार उत्तम जाधव ने सरकारी गोदाम पर पहोंच कर गोदाम का पूरा रिकॉर्ड जप्त कर लिया है। उम्मीद है कि अब राशन अनाज कालाबाज़ारी का बड़ा घोटाला सामने आएगा?
बुलढाणा ज़िले में जारी राशन माफियाओं को खत्म करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा आए दिन छापे मारे जा रहे हैं। ज़िले से राशन के कालाबाजार को खत्म करना है। जो भी राशन तस्करी में लिप्त पाया जाएगा उस पर कार्रवाई करेंगे और किसे भी बख्शा नहीं जाएगा: शशिकुमार मीणा, एसपी, बुलढाणा
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.