मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
थाना मीरानपुर कटरा के मोहल्ला बाजार में मंगलवार को तड़के घर में कुछ बदमाश घुसे तो आहट से प्रोफेसर असिस्टेंट आलोक कुमार गुप्ता जाग गए, बदमाशों ने धारदार हथियार से कई वार करके प्रोफेसर की हत्या कर दी, शोर शराबा सुन कर परिजन जाग गए तो परिवार के अन्य सदस्यों पर धारदार हथियार से जख्मी कर दिया। चीख पुकार सुन के जागे पड़ोसियों ने एक बदमाश शहबाज़ को पकड़ कर पुलिस की हवाले कर दिया। आरोपी बदमाश को कटरा सीएचसी से मेडिकल करा कर देर शाम न्यायालय पेशी पर ले जा रहा था कि इसी दौरान वह दरोगा की पिस्तौल छीन कर भागने लगा, इस दौरान बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।
आरोपी युवक शहबाज़ की निशान देही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल धारदार हथियार भी बरामद कर लिए थे।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया की थाना कटरा क्षेत्र के निवासी आलोक कुमार गुप्ता निजी स्कूल में अध्यापक थे सुबह तड़के कुछ बदमाश घर में घुस जाए, आहट होने पर आलोक के जागने पर बदमाशों ने धारदार हधियारों से उन पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। इस दौरान जागे आलोक की पत्नी खुशबू, भाई प्रशांत, उसकी पत्नी रुचि, पिता सुधीर गुप्ता समेत तीन बच्चों को भी बदमाशों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी घायलों को जनपद बरेली में भर्ती कराया गया है।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया की पुलिस ने कटरा के ही रहने वाले शहबाज़ (25) को गिरफ्तार किया था, उसकी निशान देही पर वारदात में इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार भी बरामद कर लिए थे।
एसपी ने बताया की आरोपी को शाम अदालत में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था कि इसी बीच बतलौया गांव के पास पुलिस की कार के सामने एक गाय आ गई जिसके कारण चालक ने वाहन पर कुछ देर के लिए नियंत्रण खो दिय। कार रुकते ही शहबाज़ ने वाहन में बैठे दरोगा हितेश तोमर की पिस्तौल निकल कर भाग गय। ,पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो उसने पुलिस पर गोलियां चलाईं, पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई , जिसमें शहबाज़ की मौत हो गई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.