सीकर के कृषि उपजमंडी में किसानों का महापड़ाव शुरु | New India Times

अशफाक कायमखानी, सीकर (राजस्थान), NIT; ​सीकर के कृषि उपजमंडी में किसानों का महापड़ाव शुरु | New India Timesकिसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के घुटने टिकाने के प्रयास में सीकर जिले के हजारों किसानों ने आज पूर्व विधायक व किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरा राम के नेतृत्व मे कृषि उपज मंडी में अनिश्चितकालीन महापड़ाव डाला है।

 सीकर की कृषि उपज मंडी में वामपंथ से जुड़ी किसान सभा के तहत जिले भर के किसानों का आज से शुरु हुये अनिश्चितकालीन महापड़ाव में किसान अपने अपने ट्रैक्टर-ट्राली व पिकअप (जीप) साधनों से आते नजर आये। इन साधनों को वाटरप्रूफ तिरपालों से ढक कर झोंपड़ी टाइप जैसा बनाकर उसमें गैस चुल्हा, सिलेण्डर व खाद्दय सामग्री के साथ साथ आवश्यक बरतन भी लेकर आ रहे हैं। पड़ाव में राजस्थानी व हरयाणवी गानों का आधुनिकीकरण करके अमरा-पेमा (अमराराम-पेमाराम) के नाम का यूज करते हुये अच्छे गानों को बजाकर महिलाएं नाच रही हैं, तो किसान नारे लगाते हुये आकर उपस्थित जनों मे जोश भर रहे हैं। मंड़ी प्रांगण में लाल झंडा लगी ट्रैक्टर ट्रॉली व पीकअप जीप के अलावा किसानों की ऐसी भीड़ जमा है जैसे उनके ऊपर से थाली तैरा लें। शरह में प्रवेश करने वाले सभी मार्गो पर किसान साधनों में बेठकर नारे लगाते हुये रेला के रुप में आते हुये नजर आ रहे हैं। वहीं मंडी के आस पास वाले मार्गो पर जाम सा लगने के कारण वाहन रेंगते दिखाई दे रहे हैं।

कुल मिलाकर यह है कि किसानों के लगादार बडी तादात मेंमंड़ी की तरफ आने व उनके भारी जोश से लगता है की उनका महापड़ाव अगर जरा लम्बा खींच गया तो मानो शहर की सभी तरह की व्यवस्थाऐ बाधित होकर रह सकती है। सरकार को किसानो की मांगों पर जल्द फेसला लेना होगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading