मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
भारतीय रेडक्रास सोसाइटी जिला शाखा बुरहानपुर, लघु उद्योग भारती एवं टेक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन बुरहानपुर के संयुक्त तत्वावधान में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में विशाल निःशुल्क श्रमिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन उद्योग नगर स्थित टीपीए भवन में किया गया। शिविर का शुभारम्भ भगवान श्री विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वालित कर किया गया। शिविर में सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय से पधारे चिकित्सकों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर किया गया। जिला चिकित्साकलय के डॉ. प्रतिक चौधरी (एमएस जरनल सर्जन), डॉ. विराज खानपारा (डी.आर.पी. चिकित्सक), डॉ. दीक्षा शर्मा (डी.आर.पी. चिकित्सक)श्री विजय पालीवाल फार्मासिस्ट द्वारा शिविर मे 110 श्रमिको का स्वास्थय परीक्षण कर औषधि वितरण की गई।
शिविर में जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री अभिलाष मेरावी, रेडक्रास सोसायटी चेयरमेन श्री रविंद्र गुप्ता, सचिव श्री एम.एस.देवके, श्री किशोर शाह, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष श्री धनेन्द्र पुरोहित, टेक्स्टाईल प्रोसेसर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुरेश लखोटिया, सचिव श्री हुनैद ज़िया उर रब अंसारी, प्रमोद भंडारी, रवि पोद्दार, प्रदीप तोदी, नितिन वैष्णव, डॉक्टर राजेश बजाज, प्रमोद जैन, प्रदीप मित्तल,अशोक चिरंजीव लाल अग्रवाल, एवं रेड क्रास सदस्य एडवोकेट आसिफ़ उददीन जे शेख, श्रीमती रजनी गट्टानी, श्री अताउल्ला खान, श्री आशीष भगत, श्री रियाज़ उल हक़ अंसारी, श्री परवेज़ खान बहादूर, डॉ. अशोक प्रसाद गुप्ता, श्री अंकित सोनी, श्री सुभाष अग्रवाल उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.