रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
31 अगस्त 2023 को विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का विदाई समारोह 18 सितम्बर सोमवार से साय: 4.00 बजे कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा जिला झाबुआ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में माह अगस्त 2023 में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्प माला, शाल व तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज़ पीपीओ/जीपीओ प्रदान किए गए।
कलेक्टर सुश्री हुड्डा ने अपने उद्बोधनों में सेवानिवृत्त कर्मचारियों से कहा कि आपको प्राप्त पीपीओ/जीपीओ आपके द्वारा जीवनभर की गई सेवा किसी भी विभागीय जॉच अन्य कार्यवाही प्रचलित नहीं होने का एक प्रमाण है एवं सेवाकाल की लम्बी अवधि का अनुभव का उपयोग शेष समय समाज के उत्थान के लिये करे सेवाकाल के दौरान सामाजिक पारिवारिक दायित्व जिनमें सहभागिता नहीं की गई उसे अब आप निश्चित होकर पूर्ण करें साथ आगामी जीवन के लिये शुभकामनाए दी गई।
इस सम्मान सह विदाई समारोह में सर्वश्रो सुरेशचन्द्र जैन, कैलाश चन्द्र पाटीदार, दल्लुसिंह उइके, धनसिंह सस्तिया, दिनेशचंद्र रावल, मिकला डामोर, सत्यनारायण बैरागी, पारसिंह सिंगाड़, जगदीश चन्द्र गोयल, जमील एहमद पठान, वीरेंद्रकुमार इस्किया, श्रीमती निम्बू निनामा, सूरजबाई खटवा, गीता चुण्डावत को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला, शाल व तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया। श्रीमती ममता चंगोड जिला पेंशन अधिकारी ने आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में मनोहरदास चौहान, दिनेश पारगी सहायक पेंशन अधिकारी, मगन सिंह यादव, पुरषोत्तम वर्मा, सौरभ श्रीवास्तव, महेश चावड़ा, उपस्थित रहे, उक्त कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोना गिदवानी ने किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.