रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा बताया गया कि लाड़ली बहनों को 450 रूपये में गैस सिलेण्डर रिफिल देने के लिए पंजीयन की कार्यवाही शुरू की जा रही है।
इस हेतु पूर्व में जिस केन्द्र पर लाड़ली बहना योजनांतर्गत पंजीयन किये गये थे उन्हीं केन्द्र पर 450 रूपये में गैस सिलेण्डर रिफिल (14.2 किलोग्राम) करने हेतु 5 अक्टुबर 2023 तक पंजीयन कराना होगा।
इसके तहत लाडली बहना को दिये गये फार्म में अपनी जानकारी देना होगी।
फार्म पंजीयन केन्द्र पर निःशुल्क उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पोर्टल पर ऐसी बहनों को पंजीयन किया जाएगा जो पूर्व से गैस कनेक्शनधारी है।
ऐसी बहनें PMUY की भी लाभार्थी हो सकती है। पंजीयन का कार्य उन सभी केंद्रों पर किया जाएगा जहां पूर्व में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पंजीयन हुआ है।
पंजीयन के लिए गैस कनेक्शन कंज्यूमर नंबर एवं एलपीजी कनेक्शन आईडी एवं समग्र आईडी की आवश्यकता होगी।
योजना अंतर्गत हितग्राहियों की पहचान का कार्य सभी ऑयल कंपनी से प्राप्त डेटा के आधार पर शासन द्वारा स्वयं भी किया जाएगा।
पंजीयन केन्द्र पर पूर्व में जो मोबाईल नम्बर दर्ज किया गया है वो साथ लेकर जाए जिससे ओटीपी आधारित पंजीयन सुगमता से किया जा सके।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.