गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर में डिजिटल आर्ट एक्सट्रावगेंजा प्रतियोगिता का आयोजन संस्थान में हुआ इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को डिजिटल आर्ट के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल आर्ट का उपयोग कर उन्नत बनाना रहा एवं इस वर्ष आयोजित होने वाले सुप्रसिद्ध वार्षिक उत्सव स्पंदन की थीम और आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं को अगवत कराना भी रहा।
इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने नये-नये साॅफ्टवेयर के माध्यम से डिजिटल आर्ट को बनाना सीखा तथा इस प्रतियोगिता में संस्थान के ही 65 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया तथा 52 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
संस्थान के निदेशक डाॅ. निशांत जोशी ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताऐं सभी छात्रों में ऊर्जा का संचार करती है और आने वाला समय डिजिटलइजेशन का है छात्र एवं छात्राऐं इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन का प्रयोग करें अपने समय का सदुपयोग करके खुद को भविष्य के लिए तैयार कर सकते हैं।
संस्थान की सह-निदेशिका डाॅ. तारिका सिंह सिकरवार ने बताया कि एक्सट्रावगेंजा प्रतिायोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने स्पंदन के अलग-अलग विषय की प्रतियोगिता पर नये-नये साॅफ्टवेयर के माध्यम से डिजिटल आर्ट बनाया और उन्होंने कहा छात्र अगर पूरी लगन से मेहनत करें तो वो अपने लक्ष्य को पा सकते हैं जिसमें प्रेस्टीज संस्थान उनका सहयोग करता रहेगा।
इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता श्रद्धा वर्मा एम.बी.ए. (फुल टाईम) सेक्शन ‘बी’, द्वितीय विजेता
रिसभ सिंह जोधावत, एम.बी.ए. (इन्टीग्रेटेड) तृतीय सेमेस्टर रहे तथा तृतीय विजेता के रूप में अर्पित गुप्ता एम.बी.ए. (फुल टाईम) प्रथम सेमेस्टर सेक्शन ‘ए’ को चुना गया तथा सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार दिया गया।
इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन संस्थान के सह-प्राध्यापक पलाश शर्मा, सह-प्राध्यापिका अंकिता शर्मा तथा सह-प्राध्यापिका श्रुति दुबे रहीं, जिन्होंने बिना किसी पक्षपात के सभी छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन करते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्तर के पुरस्कार का चुनाव किया।
इस प्रोग्राम की समन्वयक डाॅ. ममता शर्मा रहीं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.