मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
मोमिनपुरा बुरहानपुर की अदब नवाज़ शखसियत अल्ताफ़ हुसैन अंसारी वायरमैन के पवित्र उमरा यात्रा से लौटने पर एक नआतिया मुशायरा गाज़ी सालार हॉल मोमिनपुरा बुरहानपुर में हाजी मोहम्मद अयूब मोमिन की सरपरस्ती में और मास्टर मोहम्मद अमीन अंसारी चिश्ती की सदारत में और कॉरपोरेटर जहीर अब्बास मोमिन, केजीएन ग्रुप मोमिनपुरा की निगरानी में शुक्रवार 15 सितंबर 2023 को रात्रि 10 बजे से मुनअकिद किया गया। इस नआतिया मुशायरे में खादिमउल हुज्जाज रियाजुल हक़ अंसारी का स्वागत किया गया। मुशायरा के कनवीनर सलीम खावर और रशीद अम्बर ने बताया कि मुशायरा में उस्ताद जमील असगर, डॉक्टर आरिफ अंसारी, सखावत फारुकी, इक़बाल जफर, अफज़ाल दानिश, फरीद झंझट, कय्यूम अफ़सर, आबिद नज़र, सलीम खावर, रशीद अम्बर, शरार आसिफी, ताहिर नक्काश आदि ने रचना पाठ किया। कार्यक्रम का प्रारंभिक संचालन किया और विधिवत संचालन शऊर आशना ने किया। मुशायरा में शायर के रूप में उस्ताद जमील असगर और सलीम खबर ने खूब दाद बटोरी। मुशायरा में मुख्य अतिथि के रूप में अमीन उल्लाह सेठ इब्ने हमीद उल्लाह सेठ, मुस्तफा उस्ताद, मुमताज़ भाई आइल वाले, मास्टर मोहम्मद हारून, हाजी मोहम्मद हारुन अशरफी, मोहम्मद वसीम (आम आदमी पार्टी) रियाज़ अंसारी पान वाले ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.