यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनिया द्वारा युवा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कायर्क्रम के मुख्य अथिति राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा एवं विशिष्ट अथिति प्रधान प्रतिनिधि नागेश कुशवाह अध्यक्षता सरपंच पवन जैन एवं ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र पोसवाल ने की युवा कार्यकर्ता सम्मेलन में पधारे सभी अथितियों का आतिशबाजी फूल वर्षा और गाजे बाजे के साथ युवा कांग्रेसियों ने जोशीला स्वागत किया।
विधायक रोहित बोहरा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा आज देश का भविष्य है और में तो सभी युवाओं से कहना चाहूँगा कि युवाओं को समाजसेवा के साथ साथ राजनीति में भी सक्रिय होना चाहिए है ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र पोसवाल ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से लगातार युवाओं के लिए रोजगार के लिए कार्य कर रही है राज्य सरकार घोषणा पत्र के वायदे के मुताबिक कार्य कर रही है, इन बातों को हमें जन-जन तक पहुंचाना है भाजपा की जनविरोधी नीतियों को उजागर करना है आज के दौर में युवा से अच्छा संदेशवाहक और कोई नहीं है।
ब्लॉक महासचिव जैकी बंसल ने युवा कांग्रेस के साथियों से कहा कि युवक कांग्रेस एक ऐसा संगठन है जिसमें लोकतांत्रिक पद्धति से चुनाव जीतकर सभी पदाधिकारी बन रहे हैं और युवाओं को राजनीति में स्थान दे रही है आज भी हमें युवक कांग्रेस को पुनः वार्ड और बुथ पर एक नई ताकत के साथ अधिक युवाओं को अपने साथ जोड़ना है केंद्र में और राज्य में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाना है इस मौक़े पर प्रधान प्रतिनिधि नागेश कुशवाह सरपंच पवन जैन ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र पोसवाल जैकी बंसल सन्तोष सिंघल विजय बंसल निक्की बंसल रामनिवाश चौधरी सुमन जैन अख़्तर ख़ान सहित कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.