जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर बुरहानपुर में 11 दिवसीय व्याख्यान का आयोजन रविवार 17 सितंबर 2023 से | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर बुरहानपुर में 11 दिवसीय व्याख्यान का आयोजन रविवार 17 सितंबर 2023 से | New India Times

जश्न मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर 11 दिवसीय धार्मिक प्रवचन/व्याख्यान का आयोजन मदरसा जामिया अशरफिया लोहार मंडी बुरहानपुर के शैखूल हदीस हज़रत मुफ्ती सैय्यद मेहबूब आलम अशरफी नईमी किबला और शहज़ादा सरकार ए बुरहानपुर हज़रत अब्दुल बाक़ी मियां अशरफी की सरपरस्ती में और जामिया अशरफिया लोहार मंडी बुरहानपुर के प्रबंध संचालक, पीरे तरीक़त हज़रत अल्लामा मौलाना मोहम्मद अशरफ अशरफी की सदारत में और यूपी के देवा शरीफ की भारत प्रसिद्ध स्पिरिचुअल शख्सियत नबीरा ए शेखुल कबीर हज़रत अल्लामा मौलाना पीरे तरीक़त सैयद मोहम्मद फारूक मियां चिश्ती मिस्बाही क़िब्ला और हज़रत सैयद मोहम्मद हमज़ा अशरफ साहब की जेरे क़यादत आज रविवार 17 सितंबर 2023 से पहले सुन्नत ग्राउंड हिंदुस्तानी मस्जिद के सामने मंडी बाजार बुरहानपुर में रात्रि 9:30 बजे से आयोजित किया गया है। इस 11 दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन रविवार और दूसरे दिन सोमवार को यूपी के किछौछा शरीफ से पधारे अतिथि वक्ता हज़रत अल्लामा मौलाना सैयद आल गौस समदानी ” मीलाद किसे कहते हैं और मीलाद मनाने का शरई तरीक़ा के शीर्षक पर अपना व्याख्यान देंगे। इस आयोजन की जिम्मेदारी मदरसा हलीमिया सआदिया ऐहले सुन्नत सुल्तान उल उलूम और हज़रत नाईबे रसूल ग्रुप ने स्वीकार की है। कार्यक्रम के दूसरे और तीसरे दिन अर्थात् मंगलवार और बुधवार को मस्जिद शनवारा गेट बुरहानपुर के पेश इमाम एवं प्रसिद्ध सुन्नी धार्मिक विद्वान हज़रत मौलाना मोहम्मद कलीम अशरफ अशरफी हुज़ूर सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम के खसाईस, और सहाबा इकराम का इश्क ए रसूल के शीर्षक पर अपना व्याख्यान पेश करेंगे। कार्यक्रम के पांचवें और छठवें दिन अर्थात जुमेरात और जुम्मा को हज़रत अल्लामा मौलाना अलहाज सैयद अबु बकर अहमद क़ादरी हुज़ूर ए पाक सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम का असवा ए हसना और हुज़ूर ए पाक अल्लाह हू अल्लाह वसल्लम सारे आलम के लिए रहमत है इस शीर्षक पर व्याख्यान देंगे। इस आयोजन की जिम्मेदारी खानक़ाहे क़ादरिया बुरहानपुर और मदरसा ए हनफिया सुन्निया नुरुल इस्लाम ने स्वीकार की है। प्रोग्राम के सातवें दिन 23/09/23 शनिचर को दो वक्ता में सर्वश्री मोहम्मद क़दम हसनैन साहब नजमी सूरत और डॉक्टर आदिल रब्बानी हुज़ूर सल्लाल लाहू अलैही वसल्लम की मोहब्बत असल ईमान है, शीर्षक पर अपना व्याख्या देंगे। इस आयोजन की जिम्मेदारी आलमी तेहरीक सुन्नी दावते इस्लामी शाखा बुरहानपुर ने कबूल की है। कार्यक्रम के आठवें दिन इतवार 24 09 2023 को महाराष्ट्र के भुसावल से पधारे अतिथि वक्ता वसी अहमद साहब, हुज़ूर सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम की नबुव्वत और बशरियत के शीर्षक पर अपना व्याख्यान पेश करेंगे इस आयोजन की जिम्मेदारी मदरसा ऐहले सुन्नत गौसिया हबीबिया ने ली है। प्रोग्राम के 9 वें दिन बरोज़ पीर 25 09 2023 ई को दावत-ई-इस्लामी इंदौर डिविजन के प्रचारक हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का अंदाज़ ए तबलीग के उनवाण पर संबोधित करेंगे। इस आयोजन की जिम्मेदारी आलमी तहरीक सुन्नी दावत ए इस्लामी शाखा बुरहानपुर ने स्वीकार की है। प्रोग्राम के दसवें दिन 26 09 2023 मंगल को महाराष्ट्र के नासिक से पधारे अतिथि विद्वान वक्ता शाकिर रज़ा साहब अपने शीर्षक हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का बचपन पर संबोधित करेंगे। इस आयोजन की जिम्मेदारी मदरसा फारूकिया सुल्तानउल उलूम ने ली है। प्रोग्राम के 11 वें और अंतिम दिन बुधवार 27 09 2023 को यूपी के धार्मिक विद्वान वक्ता मोहम्मद हमज़ा अशरफ अपने शीर्षक हुज़ूर ए पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पेशन गोईयां पर अपना व्याख्यान पेश करेंगे। इस आयोजन की जिम्मेदारी मरकजे ऐहले सुन्नत जामिया अशरफीया इज़हार उल उलूम लोहार मंडी बुरहानपुर ने क़ुबूल की है।28 09 2023 जुमेरात को सुबह 9:00 बजे से मरकज ए ऐहले सुन्नत जामिया अशरफिया लोहार मंडी बुरहानपुर से जुलूस से मोहम्मदी निकला जावेगा। समस्त आयोजकों ने बुरहानपुर की धर्म प्रेमी जनता से इस आयोजन में सहभागी होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading