जिला स्काउट कार्यालय के भवन हेतु भूमि एवं नगर निगम द्वारा स्काउट भवन बनवाने की घोषणा | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

जिला स्काउट कार्यालय के भवन हेतु भूमि एवं नगर निगम द्वारा स्काउट भवन बनवाने की घोषणा | New India Times

भारत स्काउट एवं गाइड मध्य प्रदेश जिला संघ बुरहानपुर की जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक 15 सितंबर 2023 को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उमावि बुरहानपुर में दोपहर 2 बजे जिला मुख्य आयुक्त एवं पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उल्लेखनीय है कि जब से बुरहानपुर जिला बना है। जिला संघ बुरहानपुर का निर्विरोध एवं सर्व समिति से निर्वाचन श्री सुखदेव सिंह चौहान वरिष्ठ जिला संगठन आयुक्त स्काउट जिला बुरहानपुर खंडवा द्वारा 15 सितंबर 2022 को निर्वाचन श्री अतुल पटेल, रविंद्र महाजन तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर, श्री संजय गुप्ता प्रभारी जिला स्काउट सचिव बुरहानपुर के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया। बैठक का शुभारंभ प्रार्थना के साथ किया गया। सर्वप्रथम जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का परिचय हुआ।

बुरहानपुर जिले की स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियों को सशक्त बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई। जिले के युवा कार्यक्रम, वयस्क कार्यक्रम पर चर्चा हुई। लंबित दल पंजीयन, नवीनीकरण, कोटा मनी, पांच प्रतिशत अंशदान राशि, सत्र 2017-18 से 2022-23 एवं सत्र 2023-24 की दल पंजीयन, नवीनीकरण, कोटा मनी, पांच प्रतिशत अंशदान राशि, सूची एवं जानकारी सहित जमा करने हेतु सशक्त कार्रवाई करने, अगली बैठक में सत्र 2022-23 के वास्तविक आय, व्यय का अनुमोदन, सत्र 2023-24 के अनुमानित आय व्यय बजट को प्रस्तुत करने, सत्र 2023-24 के वार्षिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने, जिला संघ के पदाधिकारी द्वारा जिले के शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में दलों की विजिट करने, ओवाईएमएस/ऑनलाइन यूथ मेंबरशिप सिस्टम के अंतर्गत जिले के विद्यालयों के यूनिट, यूनिट लीडर,जिला संघ के पद अधिकारी, स्काउट, गाइड,रोवर, रेंजर, कब, बुलबुल आदि का ऑनलाइन यूथ मेंबरशिप सिस्टम में पंजीयन करने, जिला बुरहानपुर के विकासखंड बुरहानपुर एवं खकनार में विकासखंड संघ का गठन करने, जिला संघ बुरहानपुर का ऑडिट कराने आदि पर विस्तृत चर्चा हुई।

वरिष्ठ जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री सुखदेव सिंह चौहान ने जिला स्काउट कार्यालय भवन की एवं जिला स्काउट प्रशिक्षण केंद्र के लिए भूमि की अत्यंत आवश्यकता सदन में प्रस्तुत की। जिस पर जिला मुख्य आयुक्त श्री अतुल पटेल ने कलेक्टर से मिलकर जिला स्काउट कार्यालय के भवन हेतु भूमि प्राप्त करने एवं नगर निगम बुरहानपुर द्वारा स्काउट भवन बनवाने की घोषणा की। जिला स्काउट प्रशिक्षण केंद्र हेतु भूमि प्राप्त करने की कार्रवाई कलेक्टर से शीघ्र करने की बात कही। जिससे जिला बुरहानपुर में जिला स्काउट भवन एवं जिला स्काउट प्रशिक्षण केंद्र की शीघ्र व्यवस्था होकर हमारे बुरहानपुर जिले के स्काउट गाइड एवं यूनिट लीटर तथा अन्य के प्रशिक्षण शिविरो का आयोजन सुचारू रूप से कराया जा सके।

जिला कार्यकारिणी की बैठक का संचालन श्री सुखदेव सिंह चौहान वरिष्ठ जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं श्री संजय गुप्ता जिला सचिव जिला बुरहानपुर द्वारा किया गया।

जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में जिला मुख्य आयुक्त श्री अतुल पटेल, अध्यक्ष डॉ.फोजिया सोडावाला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री महेंद्र जैन, जिला संघ विशेष आमंत्रित श्री सुधाकर मांकुंदे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर, श्री महेश गुजराती पूर्व जिला सचिव, दीपक डोले, श्रीमती मंगला बाघ, जिला कोषाध्यक्ष ममता शर्मा जिला सह सचिव, श्री रविंद्र चांदने, कविता चांदने, मोहम्मद अनीस, मीता हजारी,संतोष सिंह ठाकुर, सीमा तंवर, राजकुमारी सोनी, संजय गुप्ता, वैशाली बुराड़ी, तुषार सोनबड़े आदि उपस्थित थे।टेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।उल्लेखनीय है कि जब से बुरहानपुर जिला बना है। जिला संघ बुरहानपुर का निर्विरोध एव सर्व समिति से निर्वाचन श्री सुखदेव सिंह चौहान वरिष्ठ जिला संगठन आयुक्त स्काउट जिला बुरहानपुर खंडवा द्वारा 15 सितंबर 2022 को निर्वाचन श्री अतुल पटेल, रविंद्र महाजन तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर,श्री संजय गुप्ता प्रभारी जिला स्काउट सचिव बुरहानपुर के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया। बैठक का शुभारंभ प्रार्थना के साथ किया गया। सर्वप्रथम जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का परिचय हुआ।

बुरहानपुर जिले की स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियों को सशक्त बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई। जिले के युवा कार्यक्रम,वयस्क कार्यक्रम पर चर्चा हुई। लंबित दल पंजीयन, नवीनीकरण, कोटा मनी,पांच प्रतिशत अंशदान राशि,सत्र 2017-18 से 2022-23 एवं सत्र 2023-24 की दल पंजीयन, नवीनीकरण, कोटा मनी, पांच प्रतिशत अंशदान राशि, सूची एवं जानकारी सहित जमा करने हेतु सशक्त कार्रवाई करने, अगली बैठक में सत्र 2022-23 के वास्तविक आय, व्यय का अनुमोदन, सत्र 2023-24 के अनुमानित आय व्यय बजट को प्रस्तुत करने, सत्र 2023-24 के वार्षिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने, जिला संघ के पदाधिकारी द्वारा जिले के शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में दलों की विजिट करने, ओवाईएमएस/ऑनलाइन यूथ मेंबरशिप सिस्टम के अंतर्गत जिले के विद्यालयों के यूनिट, यूनिट लीडर,जिला संघ के पद अधिकारी,स्काउट, गाइड,रोवर, रेंजर, कब, बुलबुल आदि का ऑनलाइन यूथ मेंबरशिप सिस्टम में पंजीयन करने, जिला बुरहानपुर के विकासखंड बुरहानपुर एवं खकनार में विकासखंड संघ का गठन करने, जिला संघ बुरहानपुर का ऑडिट कराने आदि पर विस्तृत चर्चा हुई।

वरिष्ठ जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री सुखदेव सिंह चौहान ने जिला स्काउट कार्यालय भवन की एवं जिला स्काउट प्रशिक्षण केंद्र के लिए भूमि की अत्यंत आवश्यकता सदन में प्रस्तुत की। जिस पर जिला मुख्य आयुक्त श्री अतुल पटेल ने कलेक्टर से मिलकर जिला स्काउट कार्यालय के भवन हेतु भूमि प्राप्त करने एवं नगर निगम बुरहानपुर द्वारा स्काउट भवन बनवाने की घोषणा की। जिला स्काउट प्रशिक्षण केंद्र हेतु भूमि प्राप्त करने की कार्रवाई कलेक्टर से शीघ्र करने की बात कही। जिससे जिला बुरहानपुर में जिला स्काउट भवन एवं जिला स्काउट प्रशिक्षण केंद्र की शीघ्र व्यवस्था होकर हमारे बुरहानपुर जिले के स्काउट गाइड एवं यूनिट लीटर तथा अन्य के प्रशिक्षण शिविरो का आयोजन सुचारू रूप से कराया जा सके।

जिला कार्यकारिणी की बैठक का संचालन श्री सुखदेव सिंह चौहान वरिष्ठ जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं श्री संजय गुप्ता जिला सचिव जिला बुरहानपुर द्वारा किया गया।

जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में जिला मुख्य आयुक्त श्री अतुल पटेल, अध्यक्ष डॉ.फोजिया सोडावाला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री महेंद्र जैन, जिला संघ विशेष आमंत्रित श्री सुधाकर मांकुंदे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर, श्री महेश गुजराती पूर्व जिला सचिव, दीपक डोले, श्रीमती मंगला बाघ, जिला कोषाध्यक्ष ममता शर्मा जिला सह सचिव, श्री रविंद्र चांदने, कविता चांदने, मोहम्मद अनीस, मीता हजारी,संतोष सिंह ठाकुर, सीमा तंवर, राजकुमारी सोनी, संजय गुप्ता, वैशाली बुराड़ी, तुषार सोनबड़े आदि उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading