अरशद आब्दी, झांसी ( यूपी ), NIT; झांसी जिला के गुरसराय इलाके में रहने वाले पत्रकार विकास बिदुआ को तीन अज्ञात युवकों ने आगे से न्यूज न कवर करने की चेतावनी देते हुए जान से मारने की धमकी दी है, जिसकी लिखित शिकायत पत्रकार ने पुलिस थाने में कर सुरक्षा की मांग की है।
पत्रकार विकास बिदुआ रविवार की रात गुरसराय से निकल कर अपने गांव के लिए जा रहे थे कि तभी रास्ते में रात लगभग 9:00 बजे अस्ता के नजदीक तीन अज्ञात युवकों ने उनकी गाड़ी को रोका और गाली-गलौज करते हुए बोले की तू पत्रकारिता और मीडिया ब्यूरो चीफ बनना छोड़ दे नहीं तो तुझे जिंदा जला देंगे। तुम खबर बहुत ज्यादा ही निकाल रहे हो, अगर अब खबर लगाई तो तुझे जिंदा जला दूंगा। जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि आप इतना तो बता दो को कौन सी खबर मैंने लगाई जो गलत थी जिसे अब नहीं लगाऊंगा लेकिन बता तो दो तो वे लोग बोले कि तू बहुत बात कर रहा है तूझे अभी ठोक डालूंगा। पत्रकार ने NIT संवाददाता को बताया कि तीनों युवक मुंह ढके हुए थे और ब्लैक कलर की मोटरसाइकिल लिए हुए थे, जो मोटरसाइकिल नई थी।उसके पीछे उसका नंबर भी नहीं लिखा था। मैंने नंबर देखने की कोशिश की लेकिन नंबर गाड़ी में लिखा ही नहीं था। वह लगातार जिंदा जलाने की धमकी दे रहे थे। अश्लील गाली-गलौज करने और धमकाने के बाद अज्ञात युवक धमकी देते हुए गुरसराय की ओर निकल गए। पुलिस थाने में प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की मांग करते हुए विकास बिदुआ ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान की जाए। अगर ऐसा ही होता रहा तो पत्रकारिता कैसे की जाएगी?
कुछ दिनों पहले ही मनीष साहू नामक पत्रकार पर जानलेवा हमला हो चुका है। उन पर भरे बाज़ार में दबंगों ने हमला किया था और अब विकास बिदुआ को जान से मारने की धमकी दी गई है। दबंगों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर अब कोई भी ख़बर लगाई तो ज़िंदा जला देंगे। यदि पुलिस प्रशासन ने दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की तो पत्रकारों को पत्रकारिता करना मुश्किल हो जाएगा। पत्रकारों पर हमला देश के चौथे स्तंभ पर हमला है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.