मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
हमें अगर कोई भी चुनाव जीतना है तो उसके लिए हमें पहले बूथ को जीतना होगा। प्रत्येक कार्यकर्ता लक्ष्य तय करें कि हर बूथ पर 51 प्रतिशत से ज्यादा वोट लाकर बूथ जीतेंगे। चुनाव जीतने के लिए बूथ की संरचना मज़बूत होना चाहिए। बूथ की स्थिति का आंकलन और समीक्षा करना हम सबका दायित्व है।
यह बात बुधवार देर शाम संगठनात्मक दौरे पर बुरहानपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी गुजरात के प्रदेश संग़ठन महामंत्री श्री रत्नाकरजी ने जिला बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा भाजपा बूथ मजबूत करने के अभियान में जुटी हैं और इसके लिए संगठनात्मक कार्य निरंतर जारी है। श्री रत्नाकर ने कहा मन में जीत का संकल्प के साथ कार्य करेंगे तो सिध्दी जरुर मिलेंगी। आने वाला समय हम सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के लिए परीक्षा के समान है। जिस प्रकार एक विद्यार्थी सालभर पढ़ाई कर परीक्षा में बैठता है और सकारात्मक रिज़ल्ट की उम्मीद करता है। उसी प्रकार से हम सभी कार्यकर्ता हमारी सरकार के बैनर तले जनता जर्नादन की सेवा विगत कई वर्षो से करते आए हैं और इसी सेवा कार्य की परीक्षा रूपी विधानसभा चुनाव एंव लोकसभा चुनाव आ खड़े हुए हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज भीमसेन लधवे ने कहा प्रत्येक बूथ पर सैनिक के तरह हमारा कार्यकर्ता मज़बूती के साथ लगा रहे और पार्टी को विजय श्री दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक समाज के बीच पहुंचकर अपनी विचारधारा वाले लोगों को संगठन में जोड़े और वही हमारी महत्वपूर्ण ताकत बनेगी और हमारा बूथ चुनाव जीतेगा। श्री लधवे ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया।
जिला संगठन प्रभारी श्री कल्याण अग्रवाल ने कहा बूथों की सक्रियता की कसौटी यह है कि वहां तक पार्टी की विचारधारा प्रवाहित होनी चाहिए। अगर बूथ पूरी तरह सक्रिय हैं तो जिले की दोनों विधानसभा में भाजपा की जीत का परचम लहराने से कोई रोक नहीं सकता।
बैठक में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस, मंडी बोर्ड उपाध्यक्ष सुश्री मंजू दादू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री विजय गुप्ता, नेपानगर विधानसभा संयोजक श्री राजेश चौहान सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष सहित अपेक्षित कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री डॉ. मनोज माने ने किया। आभार जिला महामंत्री श्री रतिलाल चिलात्रे ने माना। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.