यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
27 वां जिलास्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराणा धौलपुर में कृष्णा कुमारी मुख्य जिलाशिक्षा अधिकारी मुख्य अथिति एवं महेश मंगल प्रधानाचार्य डाइट की अध्यक्षता एवम् मुकेश कुमार गर्ग पूर्व एडीपीसी तथा अरविंद कुमार शर्मा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी के विशिष्ठ आथित्य में संपन्न हुआ।
सरकार के आदेश अनुसार राजकीय विद्यालयों में विकास को बढ़ावा देने हेतु शिक्षा के क्षेत्र में पुरस्कार सुरू किए गए, इस योजना के तहत राजकीय विद्यालयों में डोनेट करने वाले भामाशाहों तथा प्रेरित करने वाले राजकीय कर्मचारी को शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा विभूषण (1 करोड़ से ऊपर), शिक्षा भूषण (30 लाख या अधिक 1 करोड़ तक) राज्य पुरस्कार शिक्षा मंत्री एवम् मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा श्री पुरस्कार जिला स्तर पर 1 लाख से 29 लाख 90 हजार 999 तक डोनेट करने वाले भामाशाहों या सीएसआर के ओनर्स को प्रति वर्ष दिए जाते हैं, इसी क्रम में धौलपुर में आयोजित जिलास्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बीलपुर में कक्षा कक्षों के निर्माण हेतु राशि डोनेट करने पर भामाशाह किरोड़ी लाल पथरिया जयपुर नवाब सिंह लोधा बीलपुर दिलीप सिंह अध्यापक बीलपुर को शिक्षा पुरस्कार बृजेंद्र सिंह राजपूत प्रधानाचार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बीलपुर ने भामाशाहों को प्रेरित कर लगभग 10 लाख डोनेट करने हेतु इन्हे शिक्षा पुरस्कार से नवाजा गया एव लटूर चंद त्यागी पूर्व प्रधानाचार्य को भी विरोधा विद्यालय में डोनेट करने पर भी शिक्षा पुरस्कार दिया गया पुरस्कार कृष्णा कुमारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश कुमार मंगल प्रधानाचार्य डाइट एव दामोदर लाल मीना मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धौलपुर तथा समस्त अथितियों द्वारा दिया गया।
सविता सिंह अतिरिक्त मुख्य ब्लोक शिक्षा अधिकारी एवम् अंजली सिंह अतिरिक्त जिलाशिक्ष अधिकारी प्रा.धौलपुर द्वारा भामाशाहों को तिलक एवम् पुष्प भेंट कर दामोदर लाल मीणा जी द्वारा माला शाल उढ़ाकर विशिष्ठ अथितियों द्वारा श्रीफल भेंट कर भामाशाहों का सम्मान किया मुकेश गर्ग पूर्व एडीपीसी द्वारा उद्बोधन में कहा कि सरकार की ये पहल भामाशाहों को प्रेरित कर राजकीय विद्यालयों में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने में मील का पत्थर है एवं भामाशाहों का विशेष आयोजनों उत्सवों पर विद्यालय स्तर पर भी सम्मान समारोह की पहल होनी चाहिए अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि भामाशाह एवम् प्रेरक विद्यालय विकास की मुख्य धुरी है जिससे विद्यालय के भौतिक विकास के साथ साथ शैक्षणिक गुणवत्ता में भी सुधार होगा
दामोदर लाल मीना ने कहा कि प्रत्येक प्रधानाचार्य को अपने आस पास एवम् पंचायत के जन समुदाय के साथ जुड़ाव होना जरूरी है, यदि संस्था प्रधान के जन समुदाय के साथ जुड़ाव बेहतर होगे तो जन सहयोग विद्यालय विकास की भावना जाग्रत होगी और विद्यालय वातावरण बेहतर बनने से शैक्षणिक स्तर शैक्षिक गुणवत्ता स्वतः ही बढ़ेगा।
बृजेंद्र सिंह राजपूत प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय में संस्था प्रधान को विद्यालय विकास योजना में भौतिक विकास के लिए जो लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए एवम् उन्हें ध्यान में रखते हुए, जन समुदाय के साथ जुड़कर एव बेहतर संबंध बनाकर विद्यालय विकास से संबंधित समस्याओं पर सकारात्मक वार्ता या चर्चा होना अत्यंत आवश्यक है, जिसमें शैक्षणिक गुणवत्ता संबंधी व्यवस्थाएं समाहित होनी चाहिए, एवम् भौतिक विकास संबंधी पहल सबसे पहले स्वम द्वारा होनी चाहिए स्वम में पारदर्शिता ईमानदारी कर्मठता समस्त स्टाफ साथियों को साथ लेकर चलने शैक्षिक उन्नयन करने के एव भामाशाहों सीएसआर फैक्ट्री उधमियों एनजीओ आदि के मालिकों को मोटिवेट करने हेतु उत्सवों एवम फंक्शनों पर अथिति के रूप में बुलाने आदि के गुण होने चाहिए साथ ही ज्ञान संकल्प पोर्टल पर डोनेट करने पर 80 जी में टैक्स रिवेट में लाभ लेने के बारे में जागरूक करना एवं विकास कार्य में जन समुदाय को आगे लाना चाहिए जब ही भामाशाहों के मन को जीतकर मोटिवेट किया जाकर विद्यालय को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है, जो आज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बीलपुर में तीस वाई सेतालिस का एरिया दो कक्षा कक्ष बरामदा सहित बन रहा है अंत में कृष्णा कुमारी सीडीईओ तथा सम्मान समारोह के आयोजक महेश चंद मंगल प्रधानाचार्य डाइट द्वारा सभी भामाशाहों भामाशाह प्रेरकों एवम् समारोह में उपस्थित सभी अथितियों का आभार एवम् धन्यवाद दिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.