मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
अर्वाचीन इंडिया स्कूल बुरहानपुर के मीडिया प्रभारी गौरव चौहान ने बताया कि बुरहानपुर की एक निजी स्कूल में मंगलवार को शिक्षा विभाग द्वारा शालेय ज़िला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अण्डर 11 और अण्डर 14 रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। उक्त प्रतियोगिता में अर्वाचीन इंडिया स्कूल के 2 विद्यार्थियों ने अण्डर 11 एवं अण्डर 14 प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धी बने। जिनका मुकाबला जिले की अन्य स्कूल के विद्यार्थियों से हुआ। अर्वाचीन इंडिया स्कूल के खेल शिक्षक मयूर धाबे के नेतृत्व में अर्वाचीन स्कूल की कक्षा 5वीं के छात्र अनय अमित परमेकर का अण्डर 11 एवं कक्षा 7वीं की छात्रा विदुला दिपक शर्मा का रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर उनका चयन सितम्बर के अंतिम सप्ताह में इन्दौर में होने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ। विद्यार्थियों के इस उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर संस्था संचालक अमित मिश्रा, राखी मिश्रा, ऐकडमिक हेड दिप्ती पोढियन, प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे, खेल शिक्षक सुरेन्द्र शर्मा सहित अर्वाचीन परिवार के सभी सदस्यों ने बधाई प्रेषित करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर खेल शिक्षक यशश्री शाह, संदीप आजाद, जगन्नाथ पाटील, राजेश बुंदेला सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.