भैरू सिंह राजपुरोहित, बीकानेर (राजस्थान), NIT; यूआईटी के अध्यक्ष और समाज सेवी व्यक्तित्व के धनि महावीर रांका ने आज क्षमा, अहिंसा के पर्व संवत्सरी की शुभकामनाएं देने के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ को सुना और सुनवाया।
रविवार को 35वीं बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्बोधित किया। हर महीने के आखिरी रविवार को 11 बजे इस कार्यक्रम के माध्यम से देश को प्रधानमंत्री संबोधित करते हैं। प्रधानमंत्री के इसी कार्यक्रम “मन की बात” को नगर विकास न्यास गार्डन में न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने रेडियो के माध्यम से उपस्थित जनों को सुनाया। दो अक्टूबर को गांधी जयंती से 15-20 दिन पहले ही ‘स्वच्छता ही सेवा’ मुहिम चलाएं। ऐसी स्वच्छता खड़ी कर दें कि दो अक्टूबर सचमुच में गांधी के सपनों वाली 2 अक्टूबर हो जाए।
महावीर रांका ने उपस्थित जनों को ‘मिच्छामी दुक्कड़म’ कहने के साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा ‘मन की बात’ में बताई गई स्वच्छता की मुहिम को उपस्थित जनों के समक्ष मन-वचन और कर्म से पूरा करने का आह्वान किया। इस अवसर पर भाजपा नेता युधिष्ठर सिंह भाटी, ओम राजपुरोहित, पार्षद दिनेश उपाध्याय, मनोनीत पार्षद रमेश भाटी, गौरव चौधरी, शेखर आचार्य, करणीदान चारण, विक्की गहलोत, प्रणव भोजक, सत्यनारायण गहलोत, तोलाराम जोशी, यूआईटी के अशोक चौहान, नेमीचन्द भादाणी, भव्यदीप तथा कल्पना सूत्रकार सहित अनेक जन उपस्थित रहे।।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.