मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
सिंधी कपड़ा मार्केट के 68 दुकानों का तीन दशक से लंबित मामला शासन से स्वीकृति व मार्गदर्शन प्राप्त होने के बाद अब सकारात्मक दिशा ले रहा है। जिसके लिए पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इन दुकानदारों को विशेष अनुदान प्रदान करके न्यूनतम मूल्य पर दुकानें दिलाने का आग्रह किया है। साथ ही उक्त विषय पर भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, सांसद शंकर लालवानी, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एवं महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज भीमसेन लधवे, वरिष्ठ बीजेपी नेता बलराज ना नावानी एवं मनोज फुलवाणी ने भी भोपाल एवं खंडवा जन आशीर्वाद यात्रा दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अलग-अलग चर्चा कर समस्या के शीघ्र निवारण हेतु निवेदन किया। इस संदर्भ में कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक में कलेक्टर श्रीमती भव्या मित्तल ने रूपरेखा प्रस्तुत की।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बताया कि वर्ष 2010 से 2018 दौरान तत्कालीन सरकार में शिक्षा और महिला बाल विकास मंत्री रहते हुए उन्होंने गांधी चौक के इन 68 दुकानदारों की समस्या के निदान हेतु शिक्षा विभाग की शासकीय भूमि पर दुकाने बनाकर दिलवाने की पहल की थी। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि पिछले दिनों गांधी चौक के पीड़ित दुकानदारों द्वारा उस प्लान पर सर्वसम्मति दी है जो 2013 में उनके मंत्री कार्यकाल के दौरान मध्यप्रदेश की कैबिनेट से स्वीकृति प्राप्त हुई थी। कैबिनेट द्वारा दुकानों के लिए चिन्हित 3209 वर्ग मीटर भूमि का भूमि उपयोग वर्ष 2018 में ही हमनें भूमि का मद परिवर्तन कराके व्यावसायिक करा लिया था। किन्तु दुकानदारों में सहमति न बनने से योजना लंबित होती रही।
ज्ञात रहे पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कुछ माह पूर्व पीड़ित दुकानदारों में सहमति बनाकर कलेक्टर श्रीमती भव्या मित्तल से भेंट की। तब कलेक्टर ने इस विषय पर शासन से मार्गदर्शन प्राप्त करने की बात कही थी। तत्पश्चात श्रीमती चिटनिस ने इस विषय पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार से भेंट कर जिला प्रशासन द्वारा भेजे पत्र पर चर्चा की जिस पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने कलेक्टर बुरहानपुर को पत्र लिखकर दुकानों के निर्माण व आवंटन की कार्यवाही के निर्देश जारी किए।
इस दौरान 2013 और 2016-18 में हुई इस विषय की कार्यवाही का पत्राचार, स्वीकृतियां भोपाल के सचिवालय से निकलवाना भी बड़ी चुनौती थी। जिसके लिए पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने व्यक्तिगत उपस्थिति व दीर्घ समय देकर प्रदेश सचिवालय से वे निर्णय व पुराने पत्र प्राप्त किए। जिससे शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार द्वारा जिला प्रशासन को सुभाष स्कूल ग्राउंड पर दुकानें निर्माण हेतु पत्र लिखने व मार्गदर्शन देने में सुविधा बनी।
पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस द्वारा बुरहानपुर सिंधी कपड़ा मार्केट पीड़ितों हेतु लगातार किए जा रहे प्रयासों हेतु सिंधी समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से निर्माण लागत में शासकीय कोष से अनुदान देकर न्यूनतम मूल्य पर दुकानें तत्काल आवंटित करने का आग्रह किया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.