पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
आज दिनांक 11.09.2023 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा, भापुसे के मार्गदर्शन में पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर में पुलिस कर्मियों के लिये पुलिस हॉस्पिटल के चिकित्सकों के द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। इस हेल्थ कैम्प में पुलिस हॉस्पिटल के चिकित्सकों व मेडीकल स्टाफ द्वारा लगभग 150 से अधिक पुलिस कर्मियों का हेल्थ चैकअप किया जाकर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया। मेडीकल चेकअप कैम्प का शुभारंभ प्रातः 11ः00 पुलिस कन्ट्रोल रूम में किया गया। इस मेडिकल कैम्प में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच मेडीकल स्टाफ द्वारा की गई। अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) द्वारा संपूर्ण जिले के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु रोस्टर तैयार कराया गया है, रोस्टर के अनुसार पुलिस हॉस्पिटल के चिकित्सकों व मेडीकल स्टाफ द्वारा जिले के विभिन्न थानों, अनुभाग तथा कार्यालयों में जाकर नियम दिनांक को पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा तथा स्वास्थ्य परीक्षण टीम सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का एक डाटाबेस तैयार कर रिकॉर्ड का संधारण भी करेगी।
पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प में कलेक्टर ग्वालियर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल पहुंचकर पुलिस हॉस्पिटल के चिकित्सकों व मेडीकल स्टाफ द्वारा किये जा रहे मेडीकल चेकअप का जायज़ा लिया। कलेक्टर ग्वालियर श्री अक्षय कुमार सिंह ने स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस अवसर पर अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा ने कलेक्टर ग्वालियर का ब्लड प्रेशर चेक किया क्योंकि श्री ऋषिकेश मीणा स्वयं एक डॉक्टर हैं। ग्वालियर पुलिस द्वारा प्रत्येक पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण पुलिस हॉस्पिटल के मेडीकल स्टाफ द्वारा किया जाएगा और मेडिकल चेकअप के दौरान यदि कोई पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित पाया जाता है तो उसे तत्काल बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी। पूर्व में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान जिन पुलिसकर्मियों को गंभीर बीमारी होने की जानकारी मिली थी, उनका पुलिस विभाग द्वारा विशेषज्ञ डॉक्टरों से उपचार कराया जा रहा है।
मेडिकल कैम्प में मौजूद अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर-मध्य) ने कहा कि पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये ग्वालियर पुलिस द्वारा लगातार निःशुल्क हेल्थ चेकअप शिविरों का आयोजन कराया जा रहा है। इन मेडिकल कैम्पों के आयोजन के पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य ग्वालियर जिले के पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर रखना है। क्योंकि पुलिसकर्मी ड्यूटी की व्यस्तता के चलते अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते हैं ऐसे में कई बार वह डिप्रेशन व गंभीर बीमारियों के शिकार बन जाते हैं। हमारा प्रयास है कि ग्वालियर पुलिस का प्रत्येक जवान स्वास्थ्य रहे तभी वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ कर सकेगा। इस स्वास्थ्य शिविर में रक्षित निरीक्षक श्री सत्य प्रकाश मिश्रा के साथ पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.