पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 एवं भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है इसी कड़ी में हमारी यहां भी धार विधानसभा क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा को सर्वव्यापी बनाने के लिए भाजपा जिला कार्यालय पर शुक्रवार को आवश्यक तैयारी को लेकर धार विधानसभा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक को भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी, धार विधायक नीना वर्मा और जन आशीर्वाद यात्रा जिला प्रभारी मुकाम सिंह किराड़े , यात्रा विधानसभा प्रभारी अशोक जैन ने संबोधित किया। स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर ने दिया।
अतिथियों ने भारतमाता और पार्टी के पितृपुरुष के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर विधिवत रूप से प्रारंभ हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी ने कहा की जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने के लिए हम सब कार्यकर्ताओं को लगना पड़ेगा मंडल स्तर से लेकर शक्ति केंद्र और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना पड़ेगा तभी यह यात्रा सही रूप में सफल होगी यात्रा को हर वर्ग का आशीर्वाद मिले इस का भी ध्यान हमें रखना है
बैठक को धार विधायक नीना वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की धार विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा 17 सितंबर को रात्रि में धार पहुंचने वाली है। यात्रा का रात्रि विश्राम धार में ही होगा अगले दिन 18 तारीख को मां सरस्वती मंदिर भोजशाला ज्योति मंदिर परिसर में नगर के दोनों मंडलों का एकत्रीकरण होना है भाजपा सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया है ऐसी स्थिति में यात्रा को हर वर्ग का आशीर्वाद भी मिले और विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा में अधिकतम कार्यकर्ताओं की सहभागिता हो यह भी सुनिश्चित करें।
यात्रा जिला प्रभारी मुकाम सिंह किराड़े ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा हमारे धार जिले में 10 सितंबर को धरमपुरी विधानसभा में प्रवेश करेगी और धामनोद में आमसभा होगी वहीं 13 सितंबर को मनावर विधानसभा में प्रवेश करेगी तथा मनावर नगर में आमसभा होगी 13 सितंबर को ही गंधवानी विधानसभा में सायं को प्रवेश करेगी और गंधवानी नगर में आमसभा होगी 14 सितंबर को कुक्षी विधानसभा में प्रवेश करेगी और कुक्षी नगर में आमसभा होगी। 17 सितंबर को सरदारपुर विधानसभा में प्रवेश करेगी एवं लाबरिया में आमसभा होगी। 17 सितंबर को ही सायं बदनावर विधानसभा में प्रवेश करेगी और बदनावर नगर में आमसभा होगी 17 सितंबर को रात्रि में धार विधानसभा में प्रवेश करेगी और 18 सितंबर को धार नगर में रोड़ शो होगा और इंडोरमा चौराहे पर आमसभा होगी।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय नेतृत्व के केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा और मुख्यमंत्री भी आमसभा को संबोधित करने आ सकते हैं। यात्रा को लेकर बैठक में मंच पर जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी, विधायक नीना वर्मा, यात्रा जिला प्रभारी मुकाम सिंह किराड़े, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व विधायक करण सिंह पंवार, अनंत अग्रवाल, दिलीप पटोदिया, यात्रा विधानसभा प्रभारी अशोक जैन और सह प्रभारी संजय वैष्णव, जिला महामंत्री प्रकाश धाकड़, देवेंद्र पटेल, डॉ शरद विजयवर्गीय, नरेश राजपुरोहित, संभागीय टोली से ज्ञानेंद्र त्रिपाठी उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक एवं मीडिया प्रभारी विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक का संचालन प्रकाश धाकड़ व आभार विश्वस पांडे ने माना। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.