मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर मप्र के नि्देशानुसार दिनांक 09.09.2023 को जिला न्यायालय बुरहानपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष श्रीमती
आशिता श्रीवास्तव के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। उक्त अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं व न्यायिक कर्मचारियों
से नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु
प्रेरित किया।
साथ ही रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्तदान कर अपने जीवन को सफल बनाने हेतु सभी को प्रेरित किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री शेख सलीम, श्री तपेश कुमार दुबे, प्रथम जिला न्यायाधीश, श्री आशुतोष शुक्ल, सचिव / जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री सूर्यप्रकाश शर्मा, द्वितीय जिला न्यायाधीश, श्रीमती कल्पिना मरावी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं अन्य न्यायाधीशगण, श्री युनुस पटेल अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ एवं जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यगण, अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्रधिकरण, बुरहानपुर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
लोक अदालत हेतु कुल 12 खंडपीठ गठित की गई। लोक अदालत के माध्यम से कुल 1819 प्रकरण निराकृत किए गए। जिनमें न्यायालय में लंबित समझौता योग्य 898 प्रकरण एवं प्रिलीटिगेशन से संबंधित बैंकों के प्रकरण, नगर पालिका के सम्पत्ति कर, जलकर तथा विद्युत विभाग, बीएसएनएल, परिवार परामर्श केन्द्र के प्रिलिटिगेशन के कुल 1123 मामलों का निराकरण हुआ है। उक्त निराकृत मामलों में ₹ 6,97,08,501.00 का अवार्ड पारित किया गया एवं 2747 व्यक्ति लाभान्वित हुए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.