मणिपुर में महिलाओं को नंगा घुमाया जा रहा है और प्रधानमंत्री G20 में व्यस्त हैं,आजादी की लड़ाई में भाजपा और उसकी मातृसंस्था का कौड़ी का योगदान नहीं है: उद्धव ठाकरे | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

मणिपुर में महिलाओं को नंगा घुमाया जा रहा है और प्रधानमंत्री G20 में व्यस्त हैं,आजादी की लड़ाई में भाजपा और उसकी मातृसंस्था का कौड़ी का योगदान नहीं है: उद्धव ठाकरे | New India Times

आज तक भाजपा और उसकी मातृसंस्था (RSS) आदर्श व्यक्तित्व निर्माण नहीं कर सकी इसलिए वह लोग हमारे आदर्श प्रेरणा स्त्रोत माने जाने वाले महान शख्सियतों पर दावा बोल रहे हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने निजाम के कब्जे से मराठवाड़ा को मुक्त किया, वो सच्चे लोहपुरुष थे लेकिन जो लोग वल्लभ भाई का नाम लेते हैं वह तो तकलादु पुरुष भी नहीं हैं, ऐसा प्रहार उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर किया है। वह जलगांव के मानराज पार्क में शिवसेना की ओर से आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। श्री ठाकरे के हाथों छत्रपति शिवाजी महाराज और सरदार वल्लभ भाई पटेल के पुतलों का अनावरण किया गया।

मणिपुर में महिलाओं को नंगा घुमाया जा रहा है और प्रधानमंत्री G20 में व्यस्त हैं,आजादी की लड़ाई में भाजपा और उसकी मातृसंस्था का कौड़ी का योगदान नहीं है: उद्धव ठाकरे | New India Times

उद्धव ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में भाजपा और उसकी मातृसंस्था का कौड़ी का योगदान नहीं है। हमने इंडिया गठबंधन बनाया तो इस से डरकर सरकार ने देश का नाम भारत रख दिया पर ये शायद भूल गए की हमारे गठबंधन का नारा है कि जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया। मैं शिवसेना को कमलाबाई की पालकी उठाने नहीं दूंगा। मणिपुर में महिलाओं को नंगा घुमाया जाता है और प्रधानमंत्री दिल्ली में G20 का लुफ्त उठाने में व्यस्त हैं।महाराष्ट्र के गैरकानूनी चमको मुख्यमंत्री फोटो खिंचवाने के लिए G20 में जाते हैं लेकिन जालना में मनोज जरांगे से मिलने नहीं जा सकते।

मणिपुर में महिलाओं को नंगा घुमाया जा रहा है और प्रधानमंत्री G20 में व्यस्त हैं,आजादी की लड़ाई में भाजपा और उसकी मातृसंस्था का कौड़ी का योगदान नहीं है: उद्धव ठाकरे | New India Times

जालना में शांतिप्रिय आंदोलकों पर जो पुलिसिया लाठीचार्च हुआ वह किस के आदेश पर हुआ ठाकरे द्वारा ऐसा सवाल पूछने पर जनता के बीच से एक सुर में जवाब आया “तरबूज”। इसी का धागा पकड़कर नाम लिए बगैर देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलते हुए ठाकरे ने कहा इस आदमी ने भाजपा को खत्म कर दिया है। आज जो भाजपा दिखाई पड़ रही है वह बस आयारामों की पार्टी है। केंद्र सरकार की ओर से संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है, हम चाहते हैं कि इस सत्र में महाराष्ट्र के मराठा धनगर और तमाम मांगकर्ता समुदायों को उनका आरक्षण दिया जाना चाहिए। इस मुद्दे को लेकर हम सदन में सरकार का साथ देंगे।

इस दौरान मंच पर संजय राउत, चंद्रकांत खैरे, आंबादास दानवे, जयश्री महाजन, सुनिल महाजन, विष्णु भंगाले, नितिन लड्ढा, कुलभूषण पाटिल, दीपक राजपुत, वैशाली सूर्यवंशी समेत अन्य मान्यवर मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading